Breaking

Saturday, January 23, 2021

बुड्ढाबाबा बस्ती में नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की शुरूआत : सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह

बुड्ढाबाबा बस्ती में नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की शुरूआत : सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) स्वास्थ्य विभाग ने शहर में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए भिवानी रोड स्थित बुढ़ाबाबा बस्ती में एक नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की शुरूआत की है। शुक्रवार को इस पीएचसी का उद्घाटन सीएमओ डा. मनजीत सिंह, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया। जबकि डा. भव्या को पीएचसी का एमओ नियुक्त किया गया है। वहीं पीएचसी में संध्या राणा को फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स सुषमा, ऊषा, एएनएम पूनम, सविता, अंजू, दर्शना, सोनी, आशिमा, पवन कार्य करेंगे।
सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को शहर में और बेहतर किया जा रहा है। पीएचसी को ई-संजीवनी से जोड़ा गया है ताकि यहां आने वाले मरीज ऑनलाइन भी स्वास्थ्य सुविधाओं का  लाभ उठा सके। यहां आने वाले मरीज सुबह दस से एक बजे तथा शाम को तीन से छह बजे तक ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से ई-उपचार की सेवा ले सकते हैं। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा जींद में इससे पहले पटियाला चौंक पर पीएचसी काम कर रही थी। अब बुढ़ाबाबा बस्ती में पीएचसी की शुरूआत होने से यहां आसपास मौजूद स्लम एरिया में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पीएचसी में उपचार को लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यहां मौजूद 10 आशा वर्कर स्लम एरिया में घूम-घूम कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण व अन्य योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके अलावा पीएचसी पर ही स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम व योगा सेंटर की भी शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन 100 तक ओपीडी होने की संभावना है, इसके लिए यहां मलेरिया, खून जांच सहित अन्य सुविधाएं दी गई है। इसके अलावा पीएचसी को ई-रिक्शा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि जब भी स्वास्थ्य विभाग का कोई कार्यक्रम हो तो स्वास्थ्यकर्मियों को मौके पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो। बुढाखेड़ा पीएचसी की एमओ डा. भव्या ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. आरएस पूनिया, रेणू मिड्ढा मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment