Breaking

Friday, January 29, 2021

किसान आंदोलन को लेकर गांव-गांव में शुरू हुई पंचायत, जानें क्या है रणनीति ?

किसान आंदोलन को लेकर गांव-गांव में शुरू हुई पंचायत, जानें क्या है रणनीति ?

जींद : किसान आन्दोलन को लेकर जींद के गांव-गांव में पंचायतो का दौर शुरू हो गया है। गांव के सैकड़ो युवा, बजुर्ग, महिलाएं व बच्चे पंचायत में शामिल हो रहे हैं। इन पंचायतों में दिल्ली में किसान आंदोलन के लिए कूच की रणनीति बनाई जा रही है।

इसी दौर में जींद से रामकली गांव में पंचायत शुरू हो चुकी है। इसको लेकर गांव में रात को और सुबह भी मुनादी करवाई गई थी। रामकली गांव की इस पंचायत में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। गांव में सुबह से ही राशन पानी इक्कट्ठा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि रामकली गांव से 10 ट्रेक्टर रात को ही दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। कहा यह भी जा रहा है कि रामकली गांव में जितने ट्रक्टर हैं सभी दिल्ली बॉर्डर भेजे जाएंगे।

राकेश टिकैत के भावुक हुए उस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत के आंसू, हर किसान के आंसू हैं। जब तक तीनो कृषि कानून वापिस नही होते नही लौटेंगे। अब यह करो या मरो की लड़ाई है।

No comments:

Post a Comment