Breaking

Thursday, February 11, 2021

कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल : संजय कांसल

 कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल : संजय कांसल





जींद शहर में कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल करते हुए आज ज्यूरिस लॉ  एकेडमी की शुरुआत हुई । इस एकेडमी का उद्देश्य जींद और इसके आसपास के क्षेत्र में लॉ के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले विद्यार्थियों एवं अभ्यर्थियों को  सक्षम बनाना है । स्मरण रहे कि  पिछले कुछ वर्षों में लॉ के  क्षेत्र में  करियर बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है , चाहे वो एक न्यालय के न्यायाधीश बनकर करने का कार्य हो या न्यायाधीश को न्याय में मदद करने वाले वकील का कार्य है । दिन प्रतिदिन इस कैरियर को बनाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है ।  इसी क्षेत्र में जूरिस लॉ अकैडमी की पहल करते हुए इस एकेडमी के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की ठानी है ।  इसी संदर्भ में कल शाम ज्यूरिस लॉ  एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।  जिसमें अधिवक्ताओं एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर एडवोकेट सूर्या सैनी , एडवोकेट विकास लोहान, संदीप सैनी, एडवोकेट संजय कंसल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment