Breaking

Tuesday, February 23, 2021

टुटे हुए रास्तो को जल्द से जल्द ठीक करवाए प्रशासन : बिट्टू कण्डेला

टुटे हुए रास्तो को जल्द से जल्द ठीक करवाए प्रशासन : बिट्टू कण्डेला

जींद : युवा मंडल कंडेला के प्रधान व युवा विकास समिति हरियाणा के संयोजक ओर समाजिक कार्यकर्ता बिट्टू कंडेला ने पत्रकारों(प्रैस) के माध्यम से प्रशासन को  रोड ठीक करवाने कि मांग की।

कंडेला ने कहा कि जींद से कैथल रोड पर कई जगह अमरहेडी व शाहपुर गांव में रोड टुटे हुए हैं जो कि हाईवे रोड है ओर इन गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। 
इसी प्रकार कई लिंक रोड भी टूटे हुए हैं जैसे कि कंडेला गांव से शुगर मिल वाया कैरखेडी तक व रूपगढ़ से बड़ौदी तक कई जगह सड़क टूट चुकी है, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिनेश कंडेला ने बताया कि रूपगढ़ से बडोदी वाले रोड पर तो एक पुलिया बिल्कुल टूट चुकी है जिससे यात्री निकल भी नहीं सकते, इस रोड पर कई स्कूल की बसे भी चलती हैं और हादसा कभी भी हो सकता है इसलिए हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि इन सड़कों की तरफ जल्द से जल्द ठीक करवाएं।

No comments:

Post a Comment