दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव को दिखाए काले झंडे
-किसान सेवा केंद्र में हंगामा
जींद :( संजय तिरँगाधारी ) उचाना अनाज मंडी स्थित किसान सेवा केंद्र में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव जगदीश सिहाग को शुक्रवार को किसानों ने काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। किसानों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला।
उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव जगदीश सिहाग शुक्रवार को उचाना में किसान सेवा केंद्र में जेजेपी के अस्थायी कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे। इसकी सूचना किसानों को पहले से ही थी। युवा किसान रामनिवास करिसंधु ने पहले ही ऐलान कर रखा था कि सिहाग को काले झंडे दिखाए जाएंगे। उनके आने की सूचना मिलते ही काफी किसान वहां पर पहुंच गए और रोष जताना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने हाथों में काले झंडे लिए हुए थे। जेजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि निजी सचिव राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। विरोध कर रहे किसानों ने इसकी सूचना खटकड़ टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों को दे दी। जिस पर ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर काफी किसान जेजेपी कार्यालय पर पहुंच गए। किसानों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों को शांत किया। किसानों की भीड़ के कार्यालय पर पहुंचने से पहले ही निजी सचिव वहां से निकल चुके थे। किसानों का कहना था कि जब डिप्टी सीएम किसानों के हक की आवाज नहीं उठा सकते तो उन्हें यहां पर राजनीति करने का भी कोई अधिकार नहीं है। जेजेपी तथा भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रमों का विरोध करने का निर्णय लिया हुआ है। अगर राजनीतिक गतिविधियां होंगी तो माहौल भी खराब हो सकता है। जगदीश सिहाग ने कहा कि किसान उनके पास आये तो उनको चाय पूछी, किसानों का वो सम्मान करते हैं। किसी के साथ कोई कहासुनी नहीं हुई। कार्यकर्ताओं की जयादा भीड थी हो सकता है कि ऎसे में किसी का आपस में हाथ लग गया होगा। यहाँ ड्यूटी उनकी उपमुख्यमंत्री ने लगाई है।
No comments:
Post a Comment