Breaking

Tuesday, February 23, 2021

जिलास्तरीय महिला जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन-निडानी ने सफीदों, एकलव्य स्टेडियम जींद ने गुरूकुल खेड़ा को हराया

जिलास्तरीय महिला जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन -निडानी ने सफीदों, एकलव्य स्टेडियम जींद ने गुरूकुल खेड़ा को हराया 

जींद : राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना के प्रांगण में चल रही जिला स्तरीय महिला, पुरूष जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में महिला कबड्डी में खिलाडिय़ों ने जीत के लिए पसीना बहाया। मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना प्रिंसिपल आईएस लाखलान ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता सुधीर खटकड़ ने की। दीनबंधु सर छोटूराम कबड्डी अकदमी उचाना एवं बेद कौर बराह खुर्द के बीच हुए मुकाबले में दीनबंधु सर छोटूराम कबड्डी अकदमी उचाना कांटे के मुकाबले 4 अंकों से जीती। बड़ौदा ने बीएसएम निडानी को 8 अंकों से हराया। सेमी फाइनल मुकाबले में गुरूकुल खेड़ा का मुकाबला एकलव्य स्टेडियम जींद के बीच हुआ। एकलव्य स्टेडियम जींद ने मुकाबला जीता। दूसरे सेमी फाइनल में सीबीएसएम निडानी ने सफीदों को एक तरफा मुकाबले में 27 अंकों से हराया। 
लाखलान ने कहा कि खेलों को लेकर बेटियों का रूझान बढ़ रहा है। कबड्डी के खेल में भी अब बेटियों आगे आ रही है। बेटियों ने इस खेल में अंंतराराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकती है। आज खेल में भी निरंंतर बेटियों को अभिभावक प्रेरित कर रहे है जो भविष्य में अच्छे संकेत है। इस मौके पर धर्मराज कोच, पूर्व चेयरमैन बलबीर सिंह, डॉ. राजेश श्योकंद, तेग सिंह, अजमेर कोच, सुखबीर कुमार, अनिल, विक्रम कंदोला मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment