Breaking

Friday, February 5, 2021

आज से फिर शुरू होगी गंगानगर स्पेशल ट्रेन, देखिए समयसारिणी

आज से फिर शुरू होगी गंगानगर स्पेशल ट्रेन, देखिए समयसारिणी

हिसार : जो भी रेल यात्री श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल गाड़ी के चलने का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार आज खत्म हो जाएगा। यह ट्रेन आज से फिर शुरू हो रही है। हालांकि यह पूरी तरह से रिजर्वेशन आधारित होगी और लोगों को ट्रेन में सफर करने के लिए ऑनलाइन ही टिकट बुक करनी होगी । इस ट्रेन के चलने से हिसार, हांसी, भिवानी के लोगों के अलावा अन्य लोगों को भी फायदा पहुंचेगा।

*क्या होगा समय?*

ये स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर से 1.45 बजे रवाना हुआ करेगी और 12 बजे तक यात्रियों को रेवाड़ी पहुंचा देगी। वहीं हर रोज चलने वाली इस ट्रेन को 12.50 बजे रेवाड़ी से रवाना किया जाएगा और रात 11.45 बजे श्रीगंगानगर में पहुंचा करेगी।
*किस स्टेशन पर रुकेगी गाड़ी ?*

श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन अपनी तय स्टेशनों पर रूकेगी। जिसमें फतोही, हिंदुमलकोट, पंचकोसी, अबोहर, पक्की, मलोट गिदड़बाहा, बल्लुआना, बठिंडा, घाड़ीबागी, शेरगढ़, मनवाला, कोटभक्तू, बानगी, निहालसिंह, रामा, रतनगढ़, कनकवाल, कानावाली, सुखचैन, बारागुडा, सिरसा, बाजेकन, सुचानकोटली, जोधका, डींग, महुवाला, भट्टू, खाबरा कलां, मंडीआदमपुर, जेखोड खेड़ा, न्यूलिकलां, हिसार, सातरोड, मयार, हांसी, औरंगनगर, जीताखेड़ी, बवानी खेड़ा, सुई, भिवानी, मानहेरू, चरखी, दादरी, पातुवास, महराणा, झाड़ली, सुधराना, कोसली, नांगल, पठानी, जाटूसाना व किशनगढ़ बालावास शामिल हैं। यात्रियों को निर्धारित समय पर स्टेशनों पर आना होगा और इसके लिए स्टेशन काउंटर पर टिकट नहीं मिलेगी।

रेल यात्रियों की लगातार चली आ रही मांग को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने हिसार से भिवानी व रेवाड़ी जाने वाले यात्रियों के लिए गंगानगर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि यह रेल मार्च माह से बंद चल रही थी।

हिसार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक केएल चौधरी व टिकट सुपरवाइजर पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि ट्रेन 5 फरवरी से प्रतिदिन सुबह 7:35 बजे हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से 8:20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन 9:50 बजे भिवानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से 9:55 बजे रवाना होगी। 12.10 बजे ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह डाउन फेरे में रेवाड़ी से ट्रेन 12:50 बजे चलेगी। यह ट्रेन 2:35 बजे भिवानी पहुंचेगी। हिसार शाम 4:05 बजे पहुंचेगी। यहां से 16:15 बजे रवाना होगी। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि ट्रेन को चलाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment