Breaking

Thursday, February 18, 2021

शराब नीति:अबकी बार बजट के बाद आएगी शराब पाॅलिसी, शराब बिक्री से था साढ़े सात हजार करोड़

शराब नीति:अबकी बार बजट के बाद आएगी शराब पाॅलिसी, शराब बिक्री से था साढ़े सात हजार करोड़ के राजस्व का लक्ष्य


चंडीगढ़ : अबकी बार शराब पॉलिसी बजट के बाद आएगी। हालांकि अमूमन बजट से पहले शराब पालिसी आ जाती है। कोरोना की वजह से शराब पालिसी के लिए वित्तीय वर्ष दो माह देरी से माना गया। इस बार शराब की बिक्री से करीब साढ़े सात हजार करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य रखा गया था।
अभी चार से पांच माह और बाकी हैं। यह राजस्व बढ़कर नौ हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है। दूसरी ओर सीएम मनोहर लाल प्रदेश का बजट बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। वे पहले केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से फीडबैक हासिल कर चुके हैं। अब उन्होंने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला बढ़ा दिया है। सीएम मनोहर लाल दूसरी बार हरियाणा का बजट पेश करेंगे। पिछले साल करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था।

No comments:

Post a Comment