Breaking

Wednesday, February 24, 2021

6 करोड़ 71 लाख रुपये बिल था बकाया, बिजली निगम ने काटा थानेसर नप कार्यालय का कनेक्शन

6 करोड़ 71 लाख रुपये बिल था बकाया, बिजली निगम ने काटा थानेसर नप कार्यालय का कनेक्शन

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र बिजली विभाग ने सोमवार को थानेसर नगर परिषद कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया। नप कार्यालय में जनरेटर से बिजली व्यवस्था को सुचारू रखा गया। सायं पांच बजे तक भी नप का बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ पाया। दरअसल थानेसर नगर परिषद पर बिजली विभाग की दोनों डिवीजन का 6 करोड़ 71 लाख रुपया बिजली बिल बकाया है। इसमें से एक करोड़ रुपये अकेले डिवीजन नंबर दो में नप के नाम खड़ा है। बिजली विभाग इस बिल को लेकर पहले भी नप को नोटिस भेज चुका है। बार-बार नोटिस के बाद भी जब नप ने बिल अदा नहीं किया तो विभाग ने थानेसर नगर परिषद के कार्यालय का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद नप अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस बारे डिवीजन नंबर एक के एसडीओ अभिषेक बाली ने बताया कि थानेसर नगर परिषद कार्यालय और स्ट्रीट लाइट का 6 करोड़ 71 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। इसके संबंध में नप को कई बार नोटिस भेजे गए। मगर बिल का भुगतान नहीं हुआ। इसके चलते नगर परिषद के कार्यालय का कनेक्शन काटा गया है। स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटा नहीं गया है। यदि जल्द ही बिल नही भरा गया तो स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment