Breaking

Wednesday, March 24, 2021

बराह कलां में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

बराह कलां में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन   

जींद : युवा मंडल बराह कलां की खेल कमेटी द्वारा चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाई गई।  जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया।  युवा मंडल अध्यक्ष संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन वराह तीर्थ मैदान  पर किया गया।  जिसमें पहला इनाम ₹11000 व ट्रॉफी दूसरा इनाम ₹7100 व ट्रॉफी रखा गया था।  फाइनल मैच ढाठरथ व  बराह कलां के बीच खेला गया।  जिसमें बराह कलां  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 59 रन बनाए।  ढाठरथ   की टीम ने मात्र 6 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त करके जीत हासिल की।  फाइनल मैच में संदीप शांडिल्य  को मैन ऑफ द मैच व करण शर्मा  ढाठरथ  को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बिजेंदर ढांडा प्रतिनिधि विधायक जुलाना ,राजकुमार गौतम सरपंच  बराह कलां  ,विशेष अतिथि महंत श्री उमेश गिरी व युवराज गौतम ने शिरकत की।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद इनाम से सम्मानित किया।  टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्का मारने पर सुनील सिंडा खरकरामजी को ₹4100  व मेडल से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिन गौतम ,एडवोकेट नवीन गौतम, प्रदीप कुमार ,संदीप सैंडिल्य ,राजेश गौतम, मनजीत गौतम, विशाल प्रोचा , विकी गौतम, रविंद्र बुरा ,राम अवतार ,सोनू शांडिल्य ,मोनिक खरक रामजी ,अजय राणा, मुकेश ,दीपक, आदि उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment