आईटीआई व प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थानों में ग्रुप-सी व डी के 50 प्रतिशत कर्मचारी साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे
हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थान आगामी आदेशों तक शत-प्रतिशत ग्रुप-ए व बी प्रिंसीपलों और सभी संस्थान प्रमुखों के साथ कार्य करते रहेंगे। हालांकि, ग्रुप-सी व डी के 50 प्रतिशत कर्मचारी साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी में कोविड-19 का कोई भी लक्षण है, तो उसे तुरंत कोविड टेस्ट करवाने, दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी और उसे घर से काम करने की अनुमति होगी। मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर, मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सरकारी कार्यालयों और विभागों में हाजिरी के सम्बन्ध में जारी निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। इसके अलावा, इस समय कोविड-19 के कारण भौतिक कौशल प्रशिक्षण भी निलंबित है।
No comments:
Post a Comment