Breaking

Tuesday, April 27, 2021

बढ़ती गर्मी के साथ इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने दिया बारिश का अलर्ट

बढ़ती गर्मी के साथ इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने दिया बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली :  देश में तेजी से मौसम बदल रहा है। कहीं कड़कड़ाती गर्मी के साथ कहीं - कहीं मौसम हल्का खुश्क हो रहा है। बता दें कि अगर गर्मी बढ़ती है तो देश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार लगाए जा रहे है। बताना लाजमी है कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद कई इलाकों का मौसम कुछ दिन खुशनुमा रहा। हालांकि, आज भी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं राजधानी दिल्लीवासियों को गर्मी परेशान कर सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो 28 और 30 अप्रैल के दौरान कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बर्फबारी हो सकती है। यही नहीं आज असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल और माहे के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान बढ़ेगा। राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म हो गया है। यहां पर फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में आज आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि अभी कुछ दिन तापमान में भी लगातार इजाफा होगा।

झारखंड के इन इलाकों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 29 अप्रैल से दो मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। 

No comments:

Post a Comment