Breaking

Friday, April 23, 2021

रबी खरीद सीजऩ:प्रदेशभर की मंडियाें में पहुंचा 72 लाख टन गेहूं, किसानों के खातों में 4357 कराेड़ रु. पहुंचे।

रबी खरीद सीजऩ:प्रदेशभर की मंडियाें में पहुंचा 72 लाख टन गेहूं, किसानों के खातों में 4357 कराेड़ रु. पहुंचे।   

 चंडीगढ़ : हरियाणा में चालू रबी खरीद सीजऩ के दौरान 22 अप्रैल तक लगभग 4357 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है। राज्य में अब तक 396 मंडी, खरीद केंद्राें पर कुल 71.99 लाख टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से कुल 64.84 लाख टन गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

गुरुवार काे 1.89 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। अब तक 424322 किसानों के 821514 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 22 अप्रैल, 2021 तक 4357 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।

सभी संबंधित को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि मंडियों में गेहूं जमा न हो और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की डयूटी लगाई है ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।

No comments:

Post a Comment