Breaking

Sunday, May 16, 2021

ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आगाज़ 17 मई से

ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आगाज़ 17 मई से

–प्रतिभागीता के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन–अनिल सिंगला
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ श्री नरेंद्र अत्री चेयरमैन बाल कल्याण समिति ने ऑनलाइन रूप से बटन दबा कर किया। चेयरमैन बाल कल्याण समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद 17 मई से 6 जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमें 36 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और प्रदेशभर के बच्चे प्रतियोगिताओं में घर बैठे शिरकत कर पाएंगे। प्रतियोगिताओं में बच्चों के 4 आयुवर्ग रखे गए हैं।  उन्होंने बताया कि महासंकट के समय में बच्चे लंबे समय से घर बैठने को मजबूर हैं। जिसका सीधा प्रभाव उनकी मानसिकता पर पड़ता है। ऐसे में परिषद प्रदेशभर में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे और बच्चे विभिन्न विषयों के बारे में घर बैठे सीख सकेंगे। इस उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। *बच्चे परिषद की वेबसाईट* www.childwelfareharyana.com पर उपलब्ध पोर्टल लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर सकेंगे अथवा अधिक जानकारी के लिए जिला बाल कल्याण परिषद "बाल भवन" में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिषद बच्चों को आपदा में बड़ा मंच प्रदान कर रही है। प्रदेश के अधिक से अधिक बच्चे ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेकर अपनी प्रतिभा  भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाती रहेगी ताकि बच्चों की सीखने की प्रिक्रिया अनवरत चलती रहे।  ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर को परिषद की सराहनीय पहल करार देते हुए कहा कि परिषद कोरोना काल में बच्चों को बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है। ऑनलाइन शिविर के माध्यम से बच्चे विभिन्न विषयों के बारे में सीख पाएंगे और प्रतियोगिताओं में भाग ले अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। उन्होंने कहा कि परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल सिंगला, कार्यक्रम अधिकारी राजरानी  व अन्य स्टाफ  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment