Breaking

Saturday, May 8, 2021

हरियाणा में 20 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फर्जी मैसेज वायरल, विज ने डीजीपी को दिये जांच के आदेश

हरियाणा में 20 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फर्जी मैसेज वायरल, विज ने डीजीपी को दिये जांच के आदेश

चंडीगढ़ : कोरोना से जारी जंग के साथ-साथ आमजन को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से भी बचना होगा। हालांकि इन अफवाहों को लेकर सरकार भी सख्ती के मूड में है। हरियाणा में कुछ असामाजिक तत्व अफवाहें फैलाकर लोगों को डराने में जुटे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर किसी ने गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दिया कि लॉकडाउन को सोमवार से 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।


मामले को गंभीरता से लेते हुए विज ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल प्रदेश सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया हुआ है जिसकी समय सीमा दस मई की सुबह पांच बजे तक है।

शुक्रवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के फर्जी ट्विटर अकाउंट से अचानक एक मैसेज वायरल हुआ कि लॉकडाउन को दस दिन और बढ़ा दिया गया है। मामला संज्ञान में आते ही विज ने न केवल इसका तुरंत खंडन कर दिया, बल्कि डीजीपी को मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment