Breaking

Wednesday, May 5, 2021

घर से हस्पताल तक निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू

घर से हस्पताल तक निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू 

-जींद शिक्षा सहयोग समिति ने हेल्पलाइन 8950062008 नंबर जारी किया
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद शिक्षा सहयोग समिति द्वारा घर से अस्पताल के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए संस्था ने हेल्पलाइन नंबर 8950062008 जारी किया है । संस्थान के चैयरमैन शुभम जयहिंद ने बताया की पूरे देश व प्रदेश मे कोविड महामारी चर्म सीमा पर है, जिसको देखते हुए प्रशासन व सामाजिक संस्थाए अपने स्तर पर भरपूर सेवा कर रही है। आम जनता को लोकडाउन में घर से अस्पताल व अस्पताल से घर जाने के लिए वाहनो की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए संस्था ने निःशुल्क ई-रिक्शा की सेवा देना का काम किया है। जयहिंद ने बताया की संस्था द्वारा शहर के सभी अस्पतालों व डाक्टरों से संपर्क बनाया जा रहा है, ताकि सीधे तौर पर अस्पताल संस्था मे संपर्क कर जरूरतमंद की सेवा कर सके। इस समय हमें एक दूसरे का सहयोग करना बहुत जरूरी है। जींद शिक्षा सहयोग समिति ने पिछले साल कोविड के पहले चरण में भी जिला प्रशासन के सहयोग से प्रवासियों व जरूरतमंदों को खाना वितरित करने का काम किया था। संस्था पिछले पाच साल से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा व शिक्षा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवाने का काम कर रहा है। इस महामारी से हमें एक साथ लड़ना है। मास्क और उचित दूरी बनाए रखनी है, ताकि हम इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म कर सके।

No comments:

Post a Comment