Breaking

Sunday, May 9, 2021

सुप्रीम स्कूल में मनाया ऑनलाइन मातृ दिवस

सुप्रीम स्कूल में मनाया ऑनलाइन मातृ दिवस

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी क्लास से आठवीं क्लास तक के सभी बच्चों द्वारा कविता पाठ, कार्ड मेकिंग, सेल्फी विद मदर, मां के संग पौधारोपण, गीत गायन इत्यादि अनेकों प्रतियोगिताएं करवाई गई ।जिसमें सभी प्रतिभागी बच्चों को ई- सर्टिफिकेट व प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने ऑनलाइन अभिभावकों से रूबरू होते हुए मां की महिमा का व्याख्यान किया व बताया कि हमारी माँ हमारे लिये सुरक्षा कवच की तरह होती है क्योंकि वो हमें सभी परेशानियों से बचाती है। कभी अपनी परेशानियों का ध्यान नहीं देती और हर समय बस हमें ही सुनती है। धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व, मां के कारण ही है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री ने भी मां की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि मां के जन्म देने पर ही मनुष्य धरती पर आता है और मां के स्नेह दुलार और संस्कारों में मानवता का गुण सीखता है। इसीलिए मातृ दिवस को मनाना और भी आवश्यक हो जाता है। हम अपने व्यस्त जीवन में यदि हर दिन न सही तो कम से कम साल में एक बार मां के प्रति पूर्ण समर्पित होकर इस दिन को उत्सव की तरह मना सकते हैं इसके साथ ही सभी माताओं को नमन किया व कार्यक्रम की संयोजिका रेनू, मानसी व रुचिका को ऑनलाइन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से बधाई दी।

No comments:

Post a Comment