Breaking

Wednesday, May 5, 2021

हापा से गुड़गांव के लिए चली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, प्रदेश सरकार से डिमांड मिलते ही 85 एमटी ऑक्सीजन लाएगी

हापा से गुड़गांव के लिए चली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, प्रदेश सरकार से डिमांड मिलते ही 85 एमटी ऑक्सीजन लाएगी

हिसार : राज्याें सरकाराें की डिमांड पर जल्द ही अन्य भी कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे ने की है।
काेराेना काल में जहां देश में ऑक्सीजन के अभाव में लाेगाें की जान जा रही है। वहीं रेलवे विभाग ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर विभिन्न राज्याें में ऑक्सीजन भिजवाने में अहम भूमिका निभा रहा है। राज्याें सरकाराें की डिमांड पर जल्द ही अन्य भी कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे ने की है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियाें में भी मंथन चल रहा है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन कर रही है।

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे के विशेष प्रयासों के तहत हापा से गुड़गांव के लिए संचालित की जा रही है। ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्र पालनपुर-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी (654 किलोमीटर) होकर से गुजर रही है। इस स्पेशल ट्रेन में 4 टैंकर हैं, जिनकी कुल क्षमता 85 मीट्रिक टन है। दिल्ली में सप्लाई दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment