Breaking

Wednesday, May 5, 2021

ठेके से शराब खरीदते कैमरे में कैद हो गए पुलिस के जवान

ठेके से शराब खरीदते कैमरे में कैद हो गए पुलिस के जवान

अंबाला :  लॉकडाउन के नियमों की पालना के लिए पुलिस लोगों को कई तरह की सजाएं दे रही हैं। पर खुद ही इन नियमों की धज्जियां उडाती दिख रही है। अग्रसेन चौक पर बुधवार को शराब के ठेके से पुलिस के दो जवान शराब लेते कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मजे की बात है कि ठेका बंद था लेकिन पुलिस जवान चुपचाप बाहर बैठे करिंदे से शराब लेकर गाड़ी में बैठ लिए। इनकी वीडियो बना रहे कुछ लोगों ने दोनों जवानों को रोककर शराब खरीदने के बारे में पूछा तो वे मुकरते नजर आए। इसके बाद गाड़ी लेकर मौके से खिसक गए। दरअसल लॉकडाउन के बाद से शराब के ठेकों पर पूरी तरह से ताला लगा हुआ है। हालांकि ज्यादातर ठेकों पर चोरीछुपे शराब बेचने का धंधा निरंतर चल रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को तब देखने को मिला जब पुलिस के दो जवान अग्रसेन चौक स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे। इन जवानों ने ठेके के बाहर बैठे करिंदे को शराब की बोतल देने के आदेश दिए। करिंदे ने भी चुपचाप उन्हें बोतल थमा दी। ठेके के सामने ही कुछ लोग मोबाइल फोन से यह नजारा कैद कर रहे थे। जब जवान बोतल लेकर अपनी गाड़ी में बैठ गए तो वीडियो बनाने वालों ने उन्हें शराब खरीदने के बारे में पूछा। कहा कि लॉकडाउन की वजह से ठेका बंद हैं तो आपने कैसे शराब खरीद ली? इस पर गाड़ी चालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। हालांकि इसके तुरंत बाद ही वह गाड़ी लेकर खिसक गया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग पुलिस के जवानों की इस हरकत पर जमकर तंज कस रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से मामले को लेकर किसी तरह का स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। एसपी हामिद अख्तर से बातचीत के प्रयास किए गए लेकिन किसी कारणवश बात नहीं हो पाई।

No comments:

Post a Comment