लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही तस्करी
फतेहाबाद : भूना लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान भूना पुलिस ने भारी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बस अड्डा सनियाना के समीप नाकाबंदी के दौरान तीन गाड़ियों से 340 पेटी (कुल 4080 बोतल) शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणवीर, विनोद उर्फ धोलिया व सोहन निवासी सनियाना तथा सुरेन्द्र निवासी ढाणी भोजराज के रूप में हुई है। थाना भूना में इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व लॉकडाउन उल्लंघना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह डीएसपी अजायब सिंह व थाना प्रभारी कपिल कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम सनियाना के पास नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक खास मुखबीर से सूचना मिली कि साहू मार्ग से सनियाना की तरफ से तीन वाहन आ रहे हैं, जिनमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना के आधार पर सनियाना बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान साहू रोड की ओर से आ रही गाडि़यों में सवार युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मोड़ने लगे लेकिन सड़क तंग होने के कारण गाडि़यां वापस नहीं मुड़ी। शक के आधार पर पुलिस ने इन गाड़ियों को काबू कर चार लोगों को काबू किया। आबकारी व कराधान अधिकारी की मौजूदगी में जांच में पुलिस ने एक कार से 30 पेटी, दूसरी कार से 30 पेटी जबकि पिकअप गाड़ी से 79 पेटी शराब बरामद की।
लॉकडाउन में 800 वाली पेटी 2000 तक बिक रही है। कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। देसी शराब संतरा या शहनाई मार्का की पेटी मात्र 770 में परमिट पर मिलती है। पिछले 10 दिनों से परमिट पर शराब की रोक के बाद शराब की ब्लैक बढ़ गई है। जिन ठेकेदारों के पास शराब का स्टॉक पड़ा है, वह अब दो हजार तक देसी शराब की पेटी की बिक्री कर रहे हैं, जिसके कारण लॉकडाउन में शराब तस्करों की भी संख्या बढ़ गई है। लॉकडाउन का उठा रहे थे फायदा : डीएसपी डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि कोविड महामारी को लेकर जिला में लगे हुए लॉकडाउन के चलते कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करके अपना गोरख धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए विशेष नजर रखी हुई है। इसके चलते शराब तस्कर काबू किए गए हैं। पुलिस ने विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत चारों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश किया जाए गा
No comments:
Post a Comment