Breaking

Tuesday, May 18, 2021

हिन्दू कन्या महाविद्यालय के आडिटोरियम को कोविड सेंटर में बदलने को जाहिर की इच्छा

हिन्दू कन्या महाविद्यालय के आडिटोरियम को कोविड सेंटर में बदलने को जाहिर की इच्छा

-डीसी को पत्र लिख सीमिति प्रधान अंशुल सिंगला ने कहा कि हमें भी बनाएं जनसहभागिता का हिस्सा
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना महामारी से निपटने में प्रशासनिक प्रबंधों के साथ जन सहभागिता का हिस्सा बनने के लिए शहर की हिन्दू कन्या महाविद्यालय की प्रबंधक सीमिति ने भी कदम बढ़ाए है। इस महाविद्यालय की प्रबंधक सीमिति नेअपने आडिटोरियम को कोविड सेंटर में बदलने की इच्छा जाहिर की है।
सोमवार को प्रबंधक सीमिति के प्रधान अंशुल सिंगला ने डीसी डॉ आदित्य दहिया को पत्र लिखकर बताया की महामारी के चलते आजकल महाविद्यालय में पढ़ाई-लिखाई का कार्य नहीं हो रहा है। सरकारी हिदायतों व लॉक डाउन के कारण छात्राएं भी नहीं आ रही है। ऐसे में महाविद्यालय में एक बड़ा ऑडोटोरियम है, जिसका उपयोग कोविड सेंटर बनाने में किया जा सकता है। इसमें आने-जाने का अलग रास्ता भी है और बिजली-पानी का प्रबंध भी पूरा है। पत्र में आडिटोरियम को कोविड सेंटर में तब्दील करने की इच्छा जाहिर करते हुए जन सहभागिता में हिस्सा बनने की मांग की है, ताकि कोरोना महामारी से निपटा जा सके।

No comments:

Post a Comment