Breaking

Tuesday, May 18, 2021

कोरोना पीडि़तों के लिए किसी प्रकार की जरूरत है तो उपमुख्यमंत्री से करवाएं पूरी : बिट्टू नैन

जजपा युवा जिलाध्यक्ष ने नागरिक अस्पताल का दौरा अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा

--कहा अगर कोरोना पीडि़तों के लिए किसी प्रकार की जरूरत है तो उपमुख्यमंत्री से करवाएं पूरी
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जजपा के जिलाध्यक्ष बिट्टू नैन ने सोमवार को नागरिक अस्पताल का दौरा कर वहां पर कोरोना पीडि़तों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह से मुलाकात कर कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए जरूरतमंद उपकरणों के बारे में जानकारी ली।
इसमें बिट्टू नैन ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, समेत किसी उपकरण की जरूरत है तो वह उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर दिलवाएंगे। कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए उप मुख्यमंत्री ने बिट्टू नैन की जिम्मेदारी लगाई है, ताकि किसी भी अस्पताल में कोरोना पीडि़तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. मनजीत चहल के साथ कोरोना पीडि़तों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की।
 इस दौरान उनके साथ जींद के शहरी प्रधान राजेश उर्फ बिट्टू जैन, जिला कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment