Breaking

Sunday, May 30, 2021

महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट का दादरी में भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झण्डे

महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट का दादरी में भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झण्डे
चरखी दादरी : महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फोगाट को किसानों ने काले झंडे दिखाए तथा जमकर विरोध किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बबीता फोगाट को वहां से निकाला। बबीता फोगाट केंद्र में भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने पर सरकार की नीतियां बताने व मास्क वितरण के लिए विधानसभा के गांव का दौरा कर रही थी। रविवार को भाजपा नेत्री एवं महिला विकास निगम की चेयर पर्सन बबीता फोगाट बिरही कलां पहुंची तो दर्जनों किसान, मजदूर व सामाजिक संगठनों ने कृषि बिलों के विरोध में बबीता की गाड़ी का घेराव किया तथा काले झंडे दिखाए। करीब 10 मिनट तक सैकड़ों लोगों ने बबीता का घेराव जारी रखा तथा जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया तथा बबीता फोगाट की गाड़ी को निकाला। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बबीता फोगाट कृषि कानूनों को लेकर सरकार के पक्ष में बोल रही है। बबीता केवल सरकार में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। उसको किसानों से किसी प्रकार की हमदर्दी नहीं है। जबकि देशभर के किसान बिलों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों से किसान सड़कों पर डेरा डाले बैठे हैं। सरकार अब किसानों को डरा धमका कर घर भेजना चाहती है लेकिन किसान कृषि बिल रद्द होने के बाद ही घर जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि फोगाट व सांगवान खाप ने भाजपा व जजपा नेताओं का बहिष्कार किया है अगर इन पार्टियों का नेता गांव में आएगा तो उसका विरोध किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment