आम आदमी पार्टी ने मंहगाई के खिलाफ डीसी के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
जींद : ( संजय कुमार ) शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर रोष जताया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी के प्रतिनिधि को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश व प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके कारण आम आदमी का गुजर बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वे हस्तक्षेप कर केंंद्र व राज्य सरकार को निर्देश जारी कर महंगाई पर काबू पाने के उपाय कराएं, ताकी आम आदमी की जिंदगी का सरलता से गुजर बसर हो सके। इस मौके पर पार्टी नेता वीरेंद्र आर्य समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment