Breaking

Monday, June 7, 2021

ईमानदारी : ढाबा मालिक ने रुपये के भरा लावारिस बैग पुलिस को सौंपा

ईमानदारी  : ढाबा मालिक ने रुपये के भरा लावारिस बैग पुलिस को सौंपा
अंबाला :  ईमानदारी अभी जिंदा है। ढाबा मालिक महेंद्र पाल रैना ने इस बात को सच साबित किया है। लाल कुर्ती बाजार में शेरे पंजाब ढाबा चलाने वाले महेंद्र पाल ने बताया कि बीते रोज उसके ढाबे में कोई करीब दो लाख रुपये की नकदी से भरा बैग छोड़ गया था। अब उसने यह बैग पुलिस के हवाले कर ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। महेंद्र पाल रैना, भाजपा के वरष्ठि नेता अमरजीत सिंह और ललित चौधरी ने गृहमंत्री अनिल विज के सामने थाना पड़ाव प्रभारी देवेंद्र कुमार को पैसों से भरा बैग हवाले किया। विज ने ढाबा मालिक की ईमानदारी की प्रशंसा की। महेंद्र पाल ने बताया कि शुक्रवार रात को किसी व्यक्ति का बैग उनके ढाबे पर छूट गया था जिसकी जांच की तो पाया कि उसमें लगभग दो लाख रुपए पड़े हुए हैं। महेंद्र पाल ने अपने स्तर पर बैग मालिक की तलाश की लेकिन उन्हें व्यक्ति का पता नहीं चला और उन्होंने बैग को संभाल कर अपने पास रख लिया। लंबे इंतजार के बाद कोई भी बैग लेने नहीं आया। इसी वजह से उसने पुलिस को यह बैग सौंपने का निर्णय लिया। गृह मंत्री अनिल विज ने ढाबा मालिक महेंद्र पाल की इमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि ईमानदारी की यह मिसाल दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा है।

No comments:

Post a Comment