Breaking

Thursday, June 3, 2021

हरियाणा में अनलॉक को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, बोले- अब अपनाएंगे ये फॉर्मूला

हरियाणा में अनलॉक को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, बोले- अब अपनाएंगे ये फॉर्मूला
अम्बाला : अंबाला से बीएस गुलयानी की रिपोर्ट
हरियाणा में जारी अनलॉक को लेकर भी आज प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा ब्यान दे डाला। विज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर लोग लापरवाह हुए और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों को नजर अंदाज किया तो दी गई ढील भी वापिस ली जा सकती है।

विज ने हरियाणा में आने वाले दिनों में लॉक डाउन बढ़ाने या और छूट देने के सवाल के जवाब में बताया कि अनलॉक बढ़ाना या कम करना अब लोगों के हाथ में है, क्योंकि लोग अगर नियमों की पालना करेंगे तो केस नहीं बढ़ेंगे।

https://youtu.be/LVQRX4FiScM

उन्होंने कहा कि अगर पालन नही किया गया तो केस बढ़ेंगे । ऐसे में अगर केस बढ़ गए तो दी गई सुविधाओं को वापिस लेने पर भी विचार करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन को 7 जून तक बढाया गया है। इसमें काफी छूट दी गई है और दुकानों के खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है। वहीं शॉपिंग कॉप्लेक्स भी शर्तों पर खोलने की मंजूरी दी गई है।

 

No comments:

Post a Comment