लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने को नागरिक अस्पताल में भेंट किये चित्र
जींद : ( संजय कुमार ) संस्कार भारती जींद ईकाई सोल एंड स्पिरिट आर्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में तैयार किए गए चित्रों को वीरवार नागरिक अस्पताल जींद को भेंट किया गया। सीएमओ डा. मनजीत सिंह, एमएस डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. रमेश पांचाल, डा. सीमा वशिष्ठ ने इन चित्रों का अवलोकन किया और इसे नागरिक अस्पताल के लिए बेहद कारगर बताते हुए कहा कि यह चित्र कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करेंगे। अभी भी कई लोगों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के संशय हैं, जिन्हें इन चित्रों के माध्यम से दूर किया जा सकता है। इन चित्रों को नागरिक अस्पताल में लगाया जाएगा ताकि यहां आने वाले मरीज व उनके तीमारदार वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हो सकें। संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक व सोल सपिरीट सोसायटी के सचिव नवीन, मोहित बब्बर, सुमित कुमार, नितिन ने बताया कि गत 30 मई को बाल भवन में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें चित्रकारों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन केा बढ़ावा देने के लिए चित्र बनाए गए थे। आज ये चित्र नागरिक अस्पताल को सौंपे गए हैं ताकि यहां आने वाले लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हों।
No comments:
Post a Comment