बीजेपी-जजेपी छोड़कर आए कई नेताओं ने थामा आप पार्टी का दामन : सुशील गुप्ता
जींद, (संजय कुमार ) ÷ स्थानीय भटनागर कॉलोनी जींद में हरियाणा आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता एक जनसभा में पहुँचे। डॉ. गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की जनसभा में आम आदमी पार्टी की महिला विधानसभा जींद की अध्यक्षा डॉ.रजनीश जैन के नेतृत्व में जेजेपी व बीजेपी छोड़कर अनेक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। डॉक्टर सुशील गुप्ता ने महिला कार्यकर्ताओं वे युवाओं को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी में शामिल किया। डॉ. सुशील गुप्ता ने सरकार पर महंगाई को लेकर के प्रहार करते हुए कहा आज रसोई का बजट बढ़ चुका है खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। पेट्रोल और डीजल 2014 से ही लगातार बढ़ रहा है। इसके लिए बीजेपी सरकार पूरी तरीके से जिम्मेदार है। आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। सरकार को तुरंत किसानों की मांगें मानकर तीनों काले कानून रद्द करने का काम करे। उन्होंने आगे कहा की हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार व जनमत लगातार बढ़ने की ओर अग्रसर है। आज आदमी पार्टी हरियाणा में विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है उन्होंने बीजेपी जेजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी शामिल होने वाले महिलाओं युवा नेताओं का स्वागत किया व अभिनंदन किया।
जिला प्रधान लाभ सिद्धू ने कहा की लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ताओं का बीजेपी-जेजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होना बहुत अच्छे संकेत हैं।आने वाले समय में पार्टी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ेगा इस सभा में मुख्य रूप से डॉ रजनीश जैन महिला अध्यक्षा जींद, तरसेम गोयल , आईडी गोयल, वीरेन्द्र आर्य, वेस्ट जोन अध्यक्षा दर्शना कौर, लाभ सिंह सिद्धू, डॉ. गणेश कौशिक भी उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में अंगूरी देवी, अरुणा ,सरोज, मीना ,मीनू ,परमजीत ,विमला, गुरमेल, सोनिया, सुमंत, कमला देवी, धन्नो, रजिया, बांगरो ,बबली देवी युवा मोर्चा से रिंकू ,सौरभ, सागर आदि ने पार्टी से जुड़ कर वह शामिल होकर आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था में विश्वास प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment