Breaking

Wednesday, February 2, 2022

आम आदमी विरोधी है बीजेपी सरकार का बजट : डॉ गणेश कौशिक

आम आदमी विरोधी है बीजेपी सरकार का बजट : डॉ गणेश कौशिक                
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ बजट कर्मचारी , व्यापारी, किसान, मजदूर विरोधी है।मध्यमवर्ग को भी गंभीरता से नहीं लिया। सरकार बजट में लगातार तीन वर्षों से रु2,50000 रुपए की इनकम स्लैब रखकर आम आदमी पर महंगाई के साथ-साथ अंधाधुंध टैक्स वसूल कर दोहरी मार मार रही है। आज व्यापारी, कर्मचारी, किसान व मजदूर सभी परेशान व दुखी हैं। टैक्स स्लैब में बदलाव ना करना टैक्स स्लैब की लिमिट 500000 न करना, महंगाई और गरीबी को और बढ़ाना ही है बल्कि व्यापारियों से भी भारी जीएसटी टैक्स ले करके तथा बढ़ी हुई इनकम टैक्स रेशो वसूल करके व्यापार और उद्योग धंधों की भी कमर तोड़ी जा रही है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह बजट इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला है। उक्त विचार डॉ गणेश कौशिक प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी ने प्रकट किए।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को उनके बकाया भुगतान व भत्ते भी सरकार नहीं दे रही है ,उल्टे टैक्स की सीमा यथावत रखकर 3 वर्षों से कर्मचारियों को भी रुलाया जा रहा है। बजट में किसानों के हितों का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया है। किसानों ने लगातार 1 साल तक आंदोलन किया। किसानों का बजट में ध्यान न रख कर किसानों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी विरोधी है। आदमी को अपने परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment