Breaking

Saturday, February 5, 2022

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बच्चों व अध्यापकों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षक रीना, अनिता ढांडा, ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया व मुकेश मालिक, किरण शर्मा, रेमन ने गीतों के माध्यम से बसंत का गुणगान किया। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और विद्या की देवी माँ सरस्वती का जन्म होता है, बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। इस मौके कक्षा बाहरवीं की छात्रा तम्मन्ना, गरिमा, प्रिया ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरत अत्री ने कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस दौरान यज्ञ का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गई। संगीत अध्यापक मोहित बब्बर द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य विकास शर्मा बलवान शर्मा,उप-प्राचार्य राजकुमार शर्मा, करुणा शर्मा व समस्त स्टाफ व बच्चों ने कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए मां सरस्वती का वंदन कर आशीर्वाद लिया।

No comments:

Post a Comment