बीरेंद्र सिंह के राजनीति जीवन के 50 साल पूरे, उचाना में आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन
जींद / उचाना : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के राजनीति, सार्वजनिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर 25 मार्च को उनके जन्म दिन पर जन सरोकार संघर्ष लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है तो हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह, भिवानी के पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज को सह संयोजक बनाया गया है। चौ. बीरेंद्र सिंह के सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह द्वारा चिट्टी लिख कर इस समारोह का न्योता दिया जा रहा है। बीरेंद्र सिंह के राजनीति जीवन में उनके साथ काम करने वाले विभिन्न पार्टियों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह ने बताया कि राजीव गांधी महाविद्यालय के पास कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। हाईवे पर बाबा की जोहड़ी के पास वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई। करीब दस हजार महिलाओं, युवाओं, लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था सभा स्थल से पहले की गई है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर फूलों की बारिश भी करवाई जाएगी। युवाओं की टीम बना कर व्यवस्था को बनाने के लिए ड्यूटी भी लगाई गई है। सांसद ने लिया सभा स्थल का जायजा सांसद बृजेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया कि 25 मार्च को उचाना में होने वाला जन सरोकार संघर्ष लगातार, सार्वजनिक जीवन के 50 साल कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के ज्यादातर नेताओं और अन्य समाज के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कोई रैली नहीं है, लेकिन मेरे पिता बीरेंद्र सिंह की सार्वजनिक राजनीति के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य उनके साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से काम करने वाले या सामने रहकर काम करने वाले सभी सभी राजनीतिक, गैर राजनीतिक और सामाजिक लोगों को इस आयोजन में बुलाया गया है। जिससे हम अपने बड़ों का सम्मान धूमधाम से कर सकेंगे। सांसद ने बताया कि चौ. बीरेंद्र सिंह ने पहला विस चुनाव 1972 में नरवाना से लड़ा जब उचाना हलका नहीं होता था। 1977 में उचाना से विस चुनाव लड़ वो विधायक बने। कार्यक्रम में आने के लिए 250 वरिष्ठ नेताओं को फोन किए गए है तो 1200 से 1400 चिट्ठियां निमंत्रण के रूप में लिखी गई। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल सहित देश की सभी राजनीति पार्टियों के नेताओं का निमंत्रण भेज गया है। कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन प्रेम पहलवान, बलबीर सफा खेड़ी, सुरेंद्र गर्ग, दिलबाग श्योकंद, रामकुमार घोघडि़या, सुरेश खरकभूरा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है। 25 मार्च के दिन हलके सहित आस-पास के एरिया से महिलाएं, युवा, लोग ढोल-नगाड़ों के साथ सभा स्थल पर पहुुंचेंगे। यह दिन हलके के लिए ऐतिहासिक दिन है। उचाना हलके की आज पूरे देश में चौ. बीरेंद्र सिंह के नाम से पहचान है। 50 साल की राजनीति में ईमानदारी से कार्य करते हुए हर वर्ग के लिए काम किया। ऐसे नेता के जन्म दिन को त्योहर की तरह लोग मनाएंगे।
No comments:
Post a Comment