Breaking

Friday, March 25, 2022

बिजली चोरी की सूचना दो और इनाम पाओ, निगम ने शुरू की यह योजना

बिजली चोरी की सूचना दो और इनाम पाओ, निगम ने शुरू की यह योजना
जींद : बिजली निगम ने बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए एक्स, वाई, जेड स्कीम लांच की है। जिसमें निगम को बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को र्बैंक खाते के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। बिजली निगम नगूरां के एसडीओ राहुल ने बताया कि निगम प्रशासन ने गर्मी के सीजन तथा निगम के बढते लोस को देखते हुए एक्स, वाई, जेड स्कीम लांच की है। इस स्कीम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से चोरी वाली जगह की लोकेशन निगम को भेजकर बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति का पता बता सकता है। इसके लिए निगम चोरी पकड़वाने वाले व्यक्ति को बैंक खाते के माध्यम से प्रति चोरी दो हजार रूपये के पुरस्कार के अलावा बिजली चोरी की कुल राशि का 10 प्रतिशत दिया जाएगा। निगम ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001801011 के अलावा वहाटसअप नंबर 7027008325 जारी करते हुए डीएचबीवीएन ऑनलाइन पोर्टल की साइट जारी की है। निगम एसडीओ ने बताया कि बड़ी चोरी पकड़वाने के लिए व्यक्ति को पोर्टल पर बैंक खाते के अलावा पेन नंबर भरना होगा। उन्होंने कहा कि लोग मीटर से पहले केबल में कट करके, सीधे कुंडी कनेक्शन के अलावा मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हैं। इसके लिए निगम द्वारा जेई के नेतृत्व में टीमों का गठन किया हुआ है। टीम द्वारा जहां लाइन लोस ज्यादा उन जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे लोगों को पकड़ा जाता है। स्कीम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति निगम द्वारा जारी नंबरों पर बिजली चोरों के बारे में जानकारी देकर पुरस्कार की राशि ले सकता है।

No comments:

Post a Comment