Breaking

Thursday, March 24, 2022

कैसे हाेंगी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत, स्टाफ की कमी से जूझ रहे उपस्वास्थ्य केंद्र

कैसे हाेंगी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत, स्टाफ की कमी से जूझ रहे उपस्वास्थ्य केंद्र
 जींद : वर्षों बीत जाने के बावजूद जिला के 36 उपस्वास्थ्य केंद्र पर एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत न होने से जिला की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जिन उपस्वास्थ्य केंद्र पर एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत नही हैं उनमें से 18 उपस्वास्थ्य केंद्र केवल उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा उचाना के तहत आते है। इसी प्रकार सफीदों विधान सभा में सात, जुलाना विधान सभा में चार, नरवाना विधान सभा में चार और जींद विधान सभा के तीन उपस्वास्थ्य केंद्रों पर पद स्वीकृत नहीं हैं। इसी प्रकार अलेवा, डुमरखां खुर्द, तीन अर्बन पीएचसी मे स्वास्थ्य सुपरवाइजरों के पद भी अभी तक स्वीकृत न होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। जींद शहर की सवा दो लाख से ज्यादा की आबादी मे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मात्र दो महिला एमपीएचडब्लू व छह पुरुष एमपीएचडब्लू तथा दो स्वास्थ्य सुपरवाइजर के नियमित पद स्वीकृत हैं। जबकि सरकार के नोरम अनुसार 24 महिला एमपीएचडब्लू व 24 पुरूष एमपीएचडब्लू तथा आठ स्वास्थ्य सुपरवाइजर के नियमित पदों की आवश्यकता है। इन स्वास्थ्य केंद्रो पर पदों को स्वीकृत करवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा पिछले चार साल में 40 बार महानिदेशालय को पत्र लिखे जा चुके हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री व उच्च अधिकारियों को लिखे जा चुके हैं पद स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा ने कहा कि जिला मे सरकार द्वारा वषोंर् पहले स्वीकृत किए 36 उपस्वास्थ्य केंद्र में आजतक एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत नहीं किए गए हैं। 36 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत करवाने के लिए सुपरवाइजर संघ ने जिला मे स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित जिला के सभी विधायकों व सांसदो को पत्र लिख कर पहले से स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्रो पर एमपीएचडब्लू व स्वास्थ्य सुपरवाइजरों के नए पद स्वीकृत तथा समाप्त पदों को बहाल करवाने की मांग की है। इसके अलावा सभी विधायकों व सांसदों को भी पत्र लिखे गए हैं और जिला मे पहले से संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर पद स्वीकृत करवाने के अलावा जींद शहर मे सरकार के नोरम अनुसार 22 महिला एमपीएचडब्लू, 18 पुरूष एमपीएचडब्लू तथा चार स्वास्थ्य सुपरवाइइजर के नए पद स्वीकृत करवाने की मांग की है ताकि जनता को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

No comments:

Post a Comment