Breaking

Thursday, March 24, 2022

प्रदेश में अब बनेगा ये नया विभाग , सीएम का बड़ा ऐलान

प्रदेश में अब बनेगा ये नया विभाग , सीएम का बड़ा ऐलान
चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को सभी उपायुक्तों और जिला अधीक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विजिलेंस को और भी मजबूत करेंगे और इसका मंडल स्तर तक विस्तार किया जाएगा।

एक करोड़ से कम और श्रेणी ए, बी और सी के कर्मचारियों के लिए मंडल स्तरीय टीम केस पर काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी खजाने का दुरुप्रयोग नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान भी कर दिया।

सीएम ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार के खिलाफ हाई पावर कमेटी बनाने का एलान किया।

डीजीपी और विजिलेंस के निदेशक समेत तमाम आलाधिकारी कमेटी में होंगे। कमेटी हर महीने बैठक करेगी। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिला स्तर की विजिलेंस टीम को मजबूत किया है।

पिछले कुछ वक्त में 98 शिकायतें मिली हैं। अंत्योदय मेले का तीसरा राउंड अब मई में शुरू होगा।

142000 लोगों ने अब तक लोन के लिए आवेदन किया था। इनमें से 82000 को सत्यापित किया गया है।

एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों की आय बढ़ाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। 


हरियाणा में कर्मचारियों के लिए नया एचआर विभाग बनेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की है।

यह विभाग कर्मचारियों के तबादले, सेवा ब्योरा, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन संबंधी मामले को देखेगा।

खास बात यह है कि विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेगा और चंद्रशेखर खरे विभाग के अधिकारी होंगे।

बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया। पेपर में नकल कराने वाले गिरोह, अवैध हथियार की तस्करी जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से बात की।

No comments:

Post a Comment