मनी ट्रांसफर का काम करने वाले शख्स पर तानी पिस्टल; ऐपल का लैपटॉप और बाइक भी ले गए बदमाश
झज्जर : हरियाणा के झज्जर शहर में बदमाशों ने मनी ट्रांसफर का काम करने वाले एक शख्स को लूट लिया। बदमाशों ने 1.5 लाख कैश के अलावा ऐपल का लैपटॉप और बाइक भी छीन ली। बेरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के छुछुकवास निवासी सुरेश कुमार दादरी रोड पर प्रिंसी ग्राहक सेवा केन्द्र के नाम से मनी ट्रांसफर का काम करता है। रोजाना की तरह उसने रात 9 बजे अपना कैश संभाला और 1 लाख 5 हजार रुपए बैग में डाल लिए। बैग में कैश के अलावा ऐपल का लैपटॉप भी था। ऑफिस बंद करके वह अपनी बाइक से घर जा रहा था।
इसी दौरान सूरजगढ़ रोड पर शिव मंदिर के पास पहले से घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा ली। इससे पहले सुरेश कुछ समझ पाता एक बदमाश ने उतरकर उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए, जबकि दूसरे बदमाश ने उस पर पिस्तौल तान दी। पिस्टल देखकर वह बुरी तरह घबरा गया। बदमाशों ने सुरेश से बैग मांगा।
नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। तीसरे बदमाश ने उसकी पीठ पर लटका बैग छीन लिया। बदमाश उसकी बाइक भी अपने साथ ले गए। किसी तरह उसने राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। बेरी थाना पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट, 379B, 392, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment