Breaking

Wednesday, March 9, 2022

श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गावँ रुपगढ़ के पशु हस्पताल के प्रांगण में महिला सम्मान समारोह मनाया गया। जिसमें सोसाइटी के सदस्यों ने कोरोना काल मे घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने, दवाई देने,टेस्ट करवाने,सलाह, बचाव के तरीके व लोगो के मन से मिथ्या भय को निकालने में अहम भूमिका निभाई उनको फूल माला पहनाकर  सम्मान चिन्ह के साथ प्रशंशा पत्र दिया गया। सोसाइटी सचिव पवन वत्स व ओमप्रकाश ने संयुक्त बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का औचित्य महिला का सर्वांगीण विकास करना, उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, समाज मे महिला पुरुष को एक समान समझना, महिलाओं को भी हर क्षेत्र में आगे आने के लिए जागरूक करना है। पहले समाज मे महिलाओं को केवल घर के कामों तक ही सीमित रखा जाता है। मगर सरकार व समाज सुधारकों  के प्रयासों से महिलाओं को शिक्षा के लिए आगे लाया गया और उन सबके प्रयासों से आग महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है उनमें चाहे नोकरी हो ,खेल कूद हो, राजनीति , शिक्षा, वायुसेना,सेना,पुलिस या अन्य क्षेत्रों में भी पुरुषों के बराबर में कार्य कर रही है। आज हर गावँ में महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है। गावँ में पंच से लेकर राष्ट्रपति तक महिलाओं को अधिकार प्राप्त है। यह सब महिला पुरुष को एक समान समझने के लिए किए प्रयासों का परिणाम है। सोसाइटी अध्यक्ष देवीराम कौशिक ने कहा कि हमारे गावँ रुपगढ़, जीतगढ़ व कैरखेड़ी में कोरोना काल मे बेहतरीन कार्य करने वाली आशा वर्करों, समाज सेवी महिलाओं, कोरोना टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वालो में स्वास्थ्य सुपरवाइजर राज कुमारी, सुरेश पुनिया,  कम्प्यूटर ऑपरेशन जोगिंदर फुलिया,सुमित कुमार, आशा कॉर्डिनेटर सरिता अहलावत, सब सेंटर रुपगढ़ सभी आशा  वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर सरोज, मीनाक्षी, राजकला, यशवंती, कौशल्या, कमला,उषा NGO, सुमन देवी समाजसेवी व अन्य कोरोना काल मे सहयोग करने वाले महानुभवों को सम्मानित करके सोसाइटी गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि हम सबको समाज व देश हित मे अपने आपको समाज सेवा में आगे लाना चाहिए और समय समय पर समाज हित के कार्य करने चाहिए जिनमे समाज मे मलेरिया ,डेंगू, कोरोना, टी बी , धूम्रपान न करने,कन्या भ्रूण हत्या रोकने, जनसंख्या नियंत्रण, कैंसर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,टीकाकरण इत्यादि अभियानों बारे जनता में जागरूकता करने के लिए आगे आना चाहिए। कौशिक ने सभी सम्मानित महानुभवों का फूल मालाओं से स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सोसाइटी सदस्य  पवन, ओमप्रकाश,कपिल शर्मा, विकास, सुमन देवी, दीपक कुमार,आशा वर्कर अनिता,सुमन, कलावती,मुकेश,रेखा, राजरानी ग्रामीण प्रेमी, कमलेश, मूर्ति देवी, केलो, सुनहरी,बिमला, सोनिया,पूजा,नीलम,कुसुम इत्यादि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment