Breaking

Tuesday, March 8, 2022

हरियाणा सरकार का बजट निराशाजन, प्रदेश का कर्मचारी और मजदूर निराश : अनूप लाठर

हरियाणा सरकार का बजट निराशाजन, प्रदेश का कर्मचारी और मजदूर निराश : अनूप लाठर            
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किए बजट पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव अनूप लाठर ने कहा कि बजट से प्रदेश के कर्मचारी और मजदूर को बहुत आशा थी कि उनके हितों का ध्यान भी सरकार द्वारा रखा जाएगा। लेकिन सरकार के बजट से कर्मचारी वर्ग को काफी निराशा हाथ लगी है। बजट सत्र में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल न करने से प्रदेश के लाखों एनपीएस कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि नई पेंशन स्कीम में पेंशन का लाभ न के बराबर है। बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए विभागों, बोर्डों और निगमों में नए पद भी सृजित करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। विभिन्न विभागों से हटाए गए कर्मचारियों को पुन: समायोजित करने का कोई आश्वासन नहीं दिया। परिवहन विभाग के लिए लगभग 2800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जो बहुत ही कम है, मुख्यमंत्री द्वारा रोडवेज बेड़े में 2000 नई बसें शामिल करने की कही गई है जिनमे से लगभग 1000 बसें राज्य परिवहन द्वारा खरीदी जायेंगी और बाकी 1000 बसों बारे कोई स्थिति स्पष्ट नहीं को गई है और मैक्सी कैब को बढ़ावा देने की बात कही गई है । परिवहन विभाग जनहित का विभाग है इसलिए मैक्सी कैब या किसी भी तरह की प्राइवेट बसें शामिल करना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए कर्मचारियों की सराहना की गई परंतु केवल मात्र सराहना से कर्मचारी हित को जोड़कर नहीं देखा जा सकता। इसलिए कर्मचारी और मजदूर  वर्ग को इस बजट से काफी  निराशा हुई है। 
फोटो केप्सन - अनूप लाठर, पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ

No comments:

Post a Comment