Breaking

Sunday, March 6, 2022

हरियाणा की राजनितिक राजधानी जींद में हुआ प्रदेशस्तरीय ढांडा गोत्र मिलन समारोह का सफल आयोजन

हरियाणा की राजनितिक राजधानी जींद में हुआ प्रदेशस्तरीय ढांडा गोत्र मिलन समारोह का सफल आयोजन


 जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जाट धर्मशाला जींद के प्रागण मे समस्त हरियाणा के ढांडा गोत्र मिलन समारोह का आयोजन खाप प्रधान देवव्रत ढांडा की अध्यक्षता में हुआ , कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक रीति रिवाज हवन यज के साथ हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य अपने गोत्र जनों के बारे जानना व आपस मे मेल मिलाप बढ़ाना ताकि आपसी समन्वय मजबूत हो। ज्ञात है कि हरियाणा मे ढांडा गोत्र के लोग अलग अलग जगह पर अलग गोत्र के नाम माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत के नाम से भी जाने जाते हैं । जो मुख्य ढांडा गोत्र के ही विभिन्न नाम माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत हैं। 
 इस समारोह में मुख्य रूप से चोधरी कवल सिंह डाबडा पूर्व मंत्री हरियाणा, श्रीमती कमलेश ढांडा मंत्री हरियाणा , 
अमरजीत ढांडा विधायक जुलाना,  महिपाल ढांडा विधायक पानीपत ग्रामीण, श्रीमती प्रेमलता पूर्व विधायक उचाना, सुमेर सिंह बावल प्रधान 84 खाप बावल, कैप्टन बुधराम महला, एडवोकेट राजेंदर सिंह महलावत बावल, जयबीर आर्य IAS, एडवोकेट जयलाल सयोजक ढांडा खाप , कुलदीप ढांडा प्रधान बराह खाप, सुनील आर्य उपप्रधान, संदीप भारती, जयभगवान गतोली, ओमप्रकाश चेयरमैन खरकरामजी, दिलबाग ढांडा, रघबीर नम्बरदार, रामफल चेयरमैन किठाना, मास्टर चंद्रप्रकाश, महीर सिंह, सत्यवान सरपंच मिर्चपुर, हितेश हिन्दुस्तानी, व लगभग 150 गाँव से आए लगभग 3000 हजार गणमान्य ढांडा, माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत जनों ने आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दियाm इस अवसर पर जींद जिले के आसपास की लगभग 15-20 खाप व तपों व डॉ कृष्ण मिढा विधायक हल्का जींद को निमन्त्रण दिया गया था। जिन्होंने पहुचकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । 
 इस अवसर पर ढांडा खाप के प्रधान देवव्रत ढांडा की ओर से शानदार प्रतिभोज का आयोजन किया |

No comments:

Post a Comment