Breaking

Friday, March 4, 2022

जींद प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर बना रहा है बच्चों का उज्जवल भविष्य

जींद प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर बना रहा है बच्चों का उज्जवल भविष्य

ग्रामीण आंचल की कविता ने नेट की परीक्षा की
जीन्द : ( संजय कुमार ) ÷ग्रामीण आंचल की कविता ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर से शुरुआती तैयारी करके राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की। छात्रा कविता ने जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार व नगराधीश अमित कुमार को एक ही सत्र में नेट व एचटेट की परीक्षा पास होने पर मिठाई खिलाई। इस पर उपायुक्त ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर के लिए बेहतर व उचित स्थान निश्चित करवाया जायेगा ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतियोगिक परिक्षाओं की तैयारी बेहतर हो सकें, इसके लिए उचित कदम उठायें जाएगें। सीटीएम अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर से अध्यन कर विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  राष्ट्रीय व राज्य स्तर की परीक्षा पास कर रहें हैं। नेट परीक्षा पास छात्रा कविता ने बताया कि सैंटर से अभी तक विभिन्न विभागों में 32 छात्र स्थाई नौकरी व 28 छात्र विभिन्न परीक्षा पास कर चुके है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर में हर वर्ग के छात्र को नि:शुल्क प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी व काऊसलिंग के साथ संस्कार दिये जाते है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों के लिए सैंटर से हर विषय की तैयारी करवाने के साथ, विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन क्लास व लेक्चर देने से अपने आप में आत्मविश्वास बढ़ता जाता है। करोना काल में भी ऑनलाइन क्लासों के द्वारा परीक्षा की तैयारी होती रहीं। इस अवसर पर राजीव, साहिल, पूजा, गीता व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment