Breaking

Showing posts with label educational news. Show all posts
Showing posts with label educational news. Show all posts

Tuesday, March 29, 2022

March 29, 2022

हरियाणा में हायर एजुकेशन की नीतियों का विरोध:रिसर्च स्कॉलर ने काली पटि्टयां बांध कर पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर निकाला मौन जुलूस

हरियाणा में हायर एजुकेशन की नीतियों का विरोध:रिसर्च स्कॉलर ने काली पटि्टयां बांध कर पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर निकाला मौन जुलूस

चंडीगढ़ : हरियाणा एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन ने हायर एजुकेशन विभाग में नियुक्तियों में धांधली की शिकायत अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपा। इससे पूर्व डायरेक्टर हायर एजुकेशन को भी सौंपा ज्ञापन। एसोसिएशन ने हरियाणा के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में नकली डिग्री,गलत चयन व नियुक्तियां, अयोग्य एक्सटेंशन लेक्चरर्स की भर्ती की सीबीआई या हाई पावर इंडिपेंडेंट एजेंसी से जांच करवाने व उन्हें तुरंत हटा कर रेगुलर अपॉइंटमेंट करवाने की मांग की है। इस मौके पर शिक्षा सदन के बाहर 80 सदस्यों ने मौन जुलूस निकाला।

प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में अयोग्य एक्सटेंशन लेक्चरर्स भर्ती घोटाला उजागर करने वाले लोगों ने सोमवार को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की सीबीआई या हाई पावर इंडिपेंडेंट एजेंसी से जांच करवाने व उन्हें तुरंत हटा कर रेगुलर अपॉइंटमेंट करवाने की मांग की है।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर का वर्क लोड हमेशा रहता है। इसी संदर्भ में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 5 जून 2013 के जारी पत्र द्वारा प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय में 200 रुपए प्रति पीरियड के हिसाब से (अधिकतम 18 हजार रुपए प्रति माह) एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नियुक्ति के प्राचार्यों को आदेश दिए थे। इसके लिए प्राचार्य व स्टाफ ने मिलीभगत कर अपनी इच्छा से इन भर्तियाें में फर्जीवाडा कर अपने परिचितों व भाई भतीजावाद कर नॉन क्वालिफाइड व नॉन एलिजिबल एक्सटेंशन लेक्चरर्स लगाने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़़ती चली गई।
प्राइवेट यूनिवर्सिटीज से प्राप्त नकली पीएचडी डिग्री का प्रचलन बढ़़ता चला गया और गलत ढंग से चयन व नियुक्तियां होनी शुरू हो गई। इन्होंने सड़क पर सरकार के विरुध प्रदर्शन करने शुरू कर दिए और सरकार से धीरे-धीरे अपनी मांगे मनवानी शुरू कर दी। 20 जुलाई 2017 को इनका वेतन 18000 प्रतिमा से बढ़ाकर 25000 कर दिया गया। धीरे धीरे दबाव के चलते इनका मासिक वेतन 57700 रुपए प्रतिमा एलिजिबल व 35400 रुपए मासिक नॉन एलिजिबल कर दिया गया। इसके बाद जो लोग अपनी इच्छा से इधर-उधर नौकरी छोड़ कर चले गए थे, वे सब प्रचार्यों व स्टाफ की मिलीभगत से वापिस आकर कॉलेजों में एडजस्ट होने शुरू हो गए।
उन्होंने प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी की नकली डिग्री बनवारी शुरू कर दी और 57700 रुपए प्रति माह लेने शुरू कर दिए। इस सब में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के कर्मचारी भी शामिल हो गए व बुरी तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला होने लगा। कई बार सरकार ने नॉन एलिजिबल कैंडिडेटस को हटा दिया, परंतु उच्चतर शिक्षा विभाग व कॉलेजों की मिलीभगत व कई बार पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के आदेश पर इन वन एलिजिबल कैंडिडेट वापस बुला लिए गए। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा ने भी उदासीन रवैया अपनाते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सही ढंग से पैरवी नहीं की। उपरोक्त सब का खामियाजा वेल क्वालिफाइड नेट पीएचडी यूथ को भुगतना पड़ रहा है।

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उपरोक्त वर्किंग एक्सटेंशन लेक्चरर्स द्वारा प्राइवेट यूनिवर्सिटी से प्राप्त हुई डिग्री, गलत चयन व नियुक्तियों की जांच कॉलेज के प्राचार्यों से ना करवा कर सीबीआई या हाई पावर इंडिपेंडेंट एजेंसी से करवाई जाए। इनमें डॉ. दीपक, प्रो. सुभाष सपरा, गौरव, रवि, प्रदीप सुशील, आरके जांगड़ा, अनिल अहलावत, बिजेंद्र सिंह, संजीव, अंकित बामल, राकेश कुमार, अमन माण्डरा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Sunday, March 13, 2022

March 13, 2022

परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत : सतेंद्र त्रिपाठी

परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत : सतेंद्र त्रिपाठी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷शहर में सुप्रीम स्कूल के इस बार 10वीं कक्षा में 83 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमे भूमि गुप्ता ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जीन्द जिले में प्रथम स्थान हासिल किया व पायल मोर ने भी 99 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर बार की तरह शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने इस परीक्षा परिणाम को बच्चों में अध्यापकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया पापा ने बताया कि कठिन परिश्रम से सफलता हासिल की जा सकती है इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व सतेंद्र त्रिपाठी ने मैरिट प्राप्त करने वाले बच्चो व अध्यापकों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर दसवीं कक्षा के अध्यापक अनित ढांडा, बृजेन्द्र, अजय कुमार, पिंकी, रीना पंकज, राजकुमार शर्मा अमित, ज्योति, कुसुम, प्रदीप,राजेश भारद्वाज को विशेष रूप से बधाई दी।

Friday, March 4, 2022

March 04, 2022

जींद प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर बना रहा है बच्चों का उज्जवल भविष्य

जींद प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर बना रहा है बच्चों का उज्जवल भविष्य

ग्रामीण आंचल की कविता ने नेट की परीक्षा की
जीन्द : ( संजय कुमार ) ÷ग्रामीण आंचल की कविता ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर से शुरुआती तैयारी करके राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की। छात्रा कविता ने जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार व नगराधीश अमित कुमार को एक ही सत्र में नेट व एचटेट की परीक्षा पास होने पर मिठाई खिलाई। इस पर उपायुक्त ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर के लिए बेहतर व उचित स्थान निश्चित करवाया जायेगा ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतियोगिक परिक्षाओं की तैयारी बेहतर हो सकें, इसके लिए उचित कदम उठायें जाएगें। सीटीएम अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर से अध्यन कर विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  राष्ट्रीय व राज्य स्तर की परीक्षा पास कर रहें हैं। नेट परीक्षा पास छात्रा कविता ने बताया कि सैंटर से अभी तक विभिन्न विभागों में 32 छात्र स्थाई नौकरी व 28 छात्र विभिन्न परीक्षा पास कर चुके है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर में हर वर्ग के छात्र को नि:शुल्क प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी व काऊसलिंग के साथ संस्कार दिये जाते है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों के लिए सैंटर से हर विषय की तैयारी करवाने के साथ, विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन क्लास व लेक्चर देने से अपने आप में आत्मविश्वास बढ़ता जाता है। करोना काल में भी ऑनलाइन क्लासों के द्वारा परीक्षा की तैयारी होती रहीं। इस अवसर पर राजीव, साहिल, पूजा, गीता व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।

Saturday, February 12, 2022

February 12, 2022

सुप्रीम स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उद्घाटन

*सुप्रीम स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उद्घाटन*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ योजनाधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन में हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि कर्नल रमाकांत शर्मा व प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रा गिफ्टी व मुस्कान ने आये हुए अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद छात्र- छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासन की अहमियत के विषय मे कहा कि अनुशासन को नियमों और विनियमों के एक सेट के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसका हर एक को पालन करना चाहिए। हमारे जीवन में अनुशासन बेहद जरूरी है क्योंकि समाज के संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें कुछ खास तरह की आचार संहिता में रहना पड़ता हैं ताकि हम अपने आप को एक अच्छे इंसान के रूप में विकसित कर सकें। योजनाधिकारी प्रदीप कुमार ने सात दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य त्रिपाठी ने बच्चों को बताया कि जानकारी हासिल कर सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करें। इस मौके पर मोहित बब्बर, राजेन्द्र कुमार, करुणा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Thursday, February 10, 2022

February 10, 2022

CDLU में परीक्षा के बहिष्कार की धमकी

CDLU में परीक्षा के बहिष्कार की धमकी:सिरसा में विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला; बोले-पेपर 20 फरवरी से शुरू हों
सिरसा : हरियाणा के सिरसा में चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) के छात्रों ने 10 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षाओं के बहिष्कार का एलान किया है। छात्रों ने मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। उप कुलपति ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। विश्वविद्यालय के दोनों द्वारों को छात्रों ने बंद रखा।
*दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन*
सिरसा में नौजवान भारत सभा के बैनर तले छात्रों ने मांगों को बुधवार को दूसरे दिन भी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष धरना दिया। मुख्य द्वार को बंद करवा दिया गया। छात्रों ने मांगें पूरी नहीं होने पर 10 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं का बहिष्कार करने का भी फैसला लिया है। कहा गया कि छात्र विश्वविद्यालय के दोनों द्वारों और कालेज में भी छात्र द्वार बंद करवाकर धरने देंगे। परीक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
*छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं*
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन को पिछले शुक्रवार को ही ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। विश्वविद्यालय के उपकुलपति आज कार्यालय में हैं, लेकिन वे छात्रों की बात सुनने के लिए भी नहीं आ रहे। छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
*ये है छात्रों की मांग*
नौजवान भारत सभा के सदस्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 1 फरवरी से कालेज व विश्वविद्यालय खुले हैं और 10 फरवरी से परीक्षाओं का शड्यूल जारी कर दिया गया है। लंबे समय से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 10 दिन में वे तैयारी नहीं कर सकते। इसलिए परीक्षा 20 फरवरी से करवाई जाएं। साथ ही उनकी मांग है कि अगर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में करवाई जाएं।
*9 में से 5 प्रश्न हल करने का प्रावधान हो*
परीक्षा पेपर में 9 में से 5 प्रश्नों को हल करने का प्रावधान भी दिया जाए। क्योंकि सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। इन्हीं मांगों को लेकर धरना जारी है। अगर मांगे पूरी नहीं होती से 10 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।

Sunday, September 5, 2021

September 05, 2021

शिक्षक बनकर समाज का करें मार्गदर्शन- सरत अत्री

*सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों ने विभिन्न तरीकों से दिया संदेश*

*शिक्षक बनकर समाज का करें मार्गदर्शन- सरत अत्री*
जींद ( संजय कुमार ) ÷जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महान शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक-दिवस एक अनोखे ढंग से मनाया गया। आज के समय में बच्चों मे अभिरुचि को उभारने के उद्देश्य से विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक ने अलग-अलग अंदाज में प्रस्तुतियां दी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व सदस्य विकास शर्मा, बलवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने सभी शिक्षक जिन्हें विद्यालय में अध्यापन करते हुए 2 साल हो गए हैं। ऐसे 23 अध्यापकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार व बाकी सभी 50 अध्यापकों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दायित्व बड़ा कठिन है। तत्पश्चात अध्यक्ष सरत अत्री ने कहा कि जो शिक्षक, विद्यार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता है और उसकी हर कमजोरी को दूर कर, उसे सफलता के शिखर तक ले जाता है, वही सच्चा शिक्षक कहलाता है। प्रबंधन समिति के सदस्य बलवान शर्मा ने भी शिक्षक-दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे और कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यालय में समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे अध्यापकों का भी सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय के प्राचार्य केंद्र त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का दर्जा क्या होता है यह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने की अपनी पुस्तक में लिखा है कि मुझे एक शिक्षक के नाते जाना जाए तो अधिक प्रसन्नता होगी। जबकि वह प्रसिद्ध वैज्ञानिक और देश के प्रथम नागरिक थे। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी अध्यापकों का प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया व अध्यापक परिवार को शिक्षक-दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Tuesday, July 6, 2021

July 06, 2021

प्रदेश में 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर अपडेट नहीं, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

प्रदेश में 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर अपडेट नहीं, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को अपनी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्कूलों में दाखिल बच्चों की सही जानकारी उपलब्ध हो सके।शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों में गत वर्ष 29 लाख विद्यार्थी दाखिल थे, जिसमें से अभी तक 17 लाख ही उनके द्वारा एमआईएस पर अपडेट किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग का एमआईएस सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिये है, जिसके माध्यम से हर बच्चे के दाखिले की गतिविधि का पता चल जाता है क्योंकि इसमें हर विद्यार्थी को यूनिक स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नम्बर (एसआरएन) दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी स्कूल विद्यार्थियों को पोर्टल पर तीव्र गति से अपडेट नहीं कर रहे हैं जबकि इसका अधिकार स्कूलों के पास ही है और विद्यार्थियों को स्कूल के लॉगिन से ही पोर्टल पर अपडेट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर हैं लेकिन उन्हें एमआईएस पर अपडेट नहीं किया गया है जबकि निजी स्कूल एक क्लिक से एमआईएस को अपडेट कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा निजी स्कूलों को अपनी एमआईएस को तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 लाख विद्यार्थी अभी एमआईएस पोर्टल पर हैं जिनके ड्राप आउट होने या गायब होने की कोई बात नहीं हैं। तय समय सीमा के बाद भी यदि इन विद्यार्थियों के बारे में शत-प्रतिशत अपडेट नहीं किया जाता है तो स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन 12 लाख विद्यार्थियों के बारे कड़ा संज्ञान लिया गया और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि इस संबंध में सभी निजी स्कूलों के साथ चर्चा करें तथा इस नामांकन को एमआईएस पर अपडेट करवाएं। इसके अतिरिक्त, निजी स्कूलों के संघों को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया और उन्हें निर्देश दिए गए कि ऐसे सभी स्कूल, जिनकी एमआईएस अपडेट की गति धीमी है, उन्हें एमआईएस को तेजी से अपडेट करने को कहा जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कोविड-19 के दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों के ड्राप आउट दर को शून्य करने के उद्देश्य से सबसे पहले दाखिले को बढ़ावा देने के लिये पहली मई,2021 से स्कूलों को अध्यापकों के लिये खोलने का निर्णय लिया गया। इसके उपरांत अभिभावकों को असुविधा न हो इसके लिए बच्चों के ऑनलाइन दाखिले शुरू किये गए और 30 मई को नामांकन का आकलन करने पर पता चला कि अभिभावकों में अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अधिक रूचि नहीं है। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री द्वारा दाखिला तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया था। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों द्वारा कड़ी मेहनत के साथ लगातार किए गए प्रयासों के फलस्वरूप 23.60 लाख विद्यार्थियों का दाखिला किया गया और इस प्रकार पिछले वर्ष दाखिल बच्चों की तुलना में 1.60 लाख अधिक बच्चों का दाखिला किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हर बच्चा स्कूल में जाये और उसका एमआईएस अपडेट हो।

Saturday, September 19, 2020

September 19, 2020

केयू प्रशासन ने कदम उठाया:गूगल फोरम लिंक पर उत्तरपुस्तिकाएं अपलोड कर पाएंगे विद्यार्थी

केयू प्रशासन ने कदम उठाया:गूगल फोरम लिंक पर उत्तरपुस्तिकाएं अपलोड कर पाएंगे विद्यार्थी


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से ली जा रही परीक्षाओं को लेकर परीक्षा स्टेंडिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें सभी वार्षिक व सेमेस्टर की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को उत्तर-पुस्तिका अपलोड करने में आ रही तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की गई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने नोडल इवोल्यूशन सेंटर के नोडल ऑफिसर्स की ई-मेल संबंधी शिकायतों का समाधान किया।

डॉ. अनिल वोहरा ने सभी नोडल ऑफिसर्स को ई-मेल डाउनलोडिंग में सामने आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मोजिला थंडरबर्ड सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने की सलाह दी। इसका एक डेमो भी सभी के साथ साझा किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विद्यार्थियों के लिए गूगल फोर्म लिंक जोकि नोडल इवोल्यूशन सेंटर द्वारा अपनी कॉलेज वेबसाइट पर लगाया जाएगा, इसके जरिए भी अब विद्यार्थी अपनी 20 पेज की उत्तर-पुस्तिका की सॉफ्ट कॉपी अपलोड कर सकेंगे। गूगल फोर्म से संबंधित पीपीटी प्रेजेंटेशन व गाइडलाइन सभी नोडल ऑफिसर्स को दिखाई गई ।

सभी कॉलेजों व विभागों की बनाई वैकल्पिक ई-मेल
डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग व कॉलेजों की वैकल्पिक ई-मेल आईडी भी बनाई गई है। ताकि ई-मेल बाउंस्ड व ई-मेल फेल जैसी किसी भी तकनीकी समस्या से जूझना न पड़े। यह सभी वैकल्पिक ई-मेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट onlinepaper.kuk.ac.in पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा नियमित विद्यार्थियों के लिए संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए कि अपने कॉलेज की ई-मेल की क्षमता बढ़ाएं।