Breaking

Friday, March 4, 2022

फतेहाबाद का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, घर में मचा कोहराम, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

फतेहाबाद का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, घर में मचा कोहराम, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार 

भूना (फतेहाबाद) :  खंड भूना के गांव बोस्ती के 25 वर्षीय सैनिक मनदीप कुमार जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहीद हाे गए हैं। अभी तक मृत्यु के कारणों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। सैनिक का पार्थिव शरीर वीरवार की देर रात्रि को टोहाना पहुंचने की सूचना मिली है। सैनिक का शुक्रवार को गांव बोस्ती में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैनिक की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे बोस्ती गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सैनिक के घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव बोस्ती निवासी एवं सैनिक के बड़े भाई संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि को उनके पास मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि उसके भाई मनदीप की मौत हो गई है। मनदीप जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर था। मृत्यु कैसे और कहां हुई, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।  अविवाहित था मनदीप गांव मतलोढा हाल आबाद बोस्ती निवासी स्वर्गीय रामपाल सेन के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें मनदीप को छोड़कर सभी शादीशुदा हैं। मनदीप वर्ष 2019 में प्रादेशिक सेना में भर्ती हो गया था। वह पिछले कई महीनों से जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर तैनात था। मनदीप व संदीप के बीच बुधवार की शाम को करीब पांच बजे मोबाइल फोन पर बात भी हुई थी। संदीप ने मनदीप को कहा था कि आपका रिश्ता देख रहे हैं और जल्द शादी करेंगे। फोन पर मनदीप ने कहा कि पहले भूना या बरवाला में कोई प्लाट देख लो और एक कोठी बनाएंगे और फिर शादी करूंगा। दोनों भाइयों की हंसते-हंसते अभी देर तक बातचीत हुई थी। देर रात्रि को आए फोन के बाद संदीप और उसके पूरे परिवार का हाल बेहाल बना हुआ है। संदीप बोस्ती गांव में हेयर ड्रेसर का काम करता है। संदीप व मनदीप के पिता रामपाल का करीब 6 साल पहले निधन हो गया था।
 *सैनिक की डेड बॉडी आने के बाद मौत के कारण की होगी पुष्टि :*
 एसएचओ भूना थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर जय भगवान सिंह ने बताया कि बोस्ती गांव के सैनिक मनदीप कुमार की डेड बॉडी आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग जाएगा। फिलहाल की सूचना के अनुसार सैनिक मनदीप की जम्मू कश्मीर के उधमपुर में मृत्यु हुई है।

No comments:

Post a Comment