Breaking

Wednesday, March 30, 2022

जहां सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम, वहां सफाई महा अभियान चलाएंगे डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु

जहां सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम, वहां सफाई महा अभियान चलाएंगे डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु

रोहतक :  डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 3 अप्रैल को रोहतक में सफाई महा अभियान चलाएगी। जिसमें करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की बात कही जा रही है। इससे पहले डेरा श्रद्धालुओं ने 6 मार्च को गुरुग्राम में सफाई अभियान चलाया था। फरलो मिलने पर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम गुरुग्राम में ही 21 दिन रहकर आया था। जिसके बाद वहां सफाई अभियान चलाया गया। अब डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत रोहतक शहर में गंदगी साफ करेगी।  आपको बता दें कि कई मामलों में सजा मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम रोहतक की ही सुनारिया जेल में बंद है।

डेरे के अभियान 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप' मुहिम के तहत 13 फरवरी 2013 को भी डेरे के सेवादारों ने रोहतक को गंदगी मुक्त किया था। कुछ दिन पहले डेरे के नाम लिखे पत्र में गुरमीत राम रहीम ने साध-संगत की इच्छा को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट से इस संबंध में प्रशासन से मंजूरी लेने की बात कही थी। जिस पर डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट द्वारा रोहतक जिला प्रशासन से सफाई महा अभियान को लेकर मंजूरी ली जा चुकी है। इससे पहले डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, पुरी, कोटा, गुरूग्राम, सरसा, जोधपुर, कोटा, हौंशगाबाद, पुरी ( उड़ीसा), हिसार, ऋषिकेश, गंगा जी व हरिद्वार, अजमेर, पुष्कर, रोहतक, फरीदाबाद, नरेला ( दिल्ली ) , करनाल, कैथल, नोएडा, नई दिल्ली, सीकर ( राजस्थान), अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर ( राजस्थान), श्योपुर ( मध्य प्रदेश ), टोंक ( राजस्थान ), मुम्बई, पानीपत, जयपुर, करनाल सहित देश के बड़े शहरों में 33 सफाई महाअभियान चला चुकी है।

No comments:

Post a Comment