आम आदमी पार्टी की सीनियर सिटीजन फोरम जिला जींद का गठन हुआ : वरिष्ठ नागरिक सम्मान के हकदार हैं : डॉ गणेश कौशिक
जींद : स्थानीय सफीदों गेट पर आम आदमी पार्टी जिला जींद की जिला स्तरीय यूनिट सीनियर सिटीजन फोरम की एक बैठक हुई , जिसमें जींद के अनेक गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू थे तथा डॉ गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता मीडिया प्रभारी जींद की अगुवाई व अध्यक्षता में यह बैठक हुई। सर्वसम्मति से 11 सदस्य कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर कंवर सिंह गोयल , सुभाष वजीर सिंह , सुल्तान सिंह , मास्टर साधु राम, कृष्ण कुमार, अजय कौशिक, संजय कौशिक, जोगेंद्र कुमार गणेश, राजकुमार, सतवीर सिंह आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक देश और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। आम आदमी पार्टी बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों का बहुत सम्मान करती है। जिला जींद के वरिष्ठ नागरिक भी अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे सरकार को चाहिए कि वरिष्ठ नागरिकों की कल्याणकारी योजनाएं दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी लागू करें। उन्होंने आश्वासन दिया जिले की पांचों विधानसभाओं में वरिष्ठ नागरिक फॉर्म का गठन किया जाएगा। बैठक को डॉक्टर गणेश कौशिक व राजकुमार ने भी संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment