Breaking

Monday, April 25, 2022

भाजपा -जजपा को नहीं जनता के हितों से कोई सरोकार : रणदीप सुरजेवाला

भाजपा -जजपा को नहीं जनता के हितों से कोई सरोकार : रणदीप सुरजेवाला


जींद से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें 27 महीने से पड़ी हैं बंद, खट्टर-दुष्यंत सरकार मूकदर्शक बनी बैठी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार पर जनविरोधी सरकार होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। आए दिन लूट, डकैती, अपहरण, बेरोजगारी से जनता भय के माहौल में जी रही है तो दूसरी तरफ निरंतर बढ़ रही महंगाई ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि इतना ही नहीं अब लोगों का सफर तन्हा ही नहीं बल्कि वीरान सा हो गया है। उन्होंने कहा कि जींद से होकर गुजरने वाली अप-डाऊन 13 पैसेंजर ट्रेनों सहित 24 ट्रेनें 27 महीने से बंद पड़ी है।आमजनमानस का सफर प्रभावित हो रहा है। छोटे दुकानदार व व्यापारियों का भी व्यापार प्रभावित हो रहा है। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार बेखबर हो आंखें मूंद बैठी हैं। जिन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। हरियाणा की जनता को भाजपा सरकार की मंशा स्पष्ट दिखाई दे रही है। जिस कारण आज हरियाणा का हर वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा हैं।

No comments:

Post a Comment