Breaking

Saturday, April 9, 2022

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के विवादित बोल:पंजाब विस में मोबाइल रिपेयर और ऑटो चलाने वाले पहुंचे; AAP का जवाब- यही आपको सबक सिखाएगा

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के विवादित बोल:पंजाब विस में मोबाइल रिपेयर और ऑटो चलाने वाले पहुंचे; AAP का जवाब- यही आपको सबक सिखाएगा

चंडीगढ़ : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पंजाब कैबिनेट और आप विधायकों पर विवादित बयान दिया है। रणजीत सिंह ने कहा कि पंजाब विधानसभा में मोबाइल रिपेयर करने वाले और ऑटो चलाने वाले पहुंच गए हैं। उन्होंने कभी विधानसभा नहीं देखी। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जबकि पंजाब के आप एमएलए ने उन्हें जवाब दिया कि भ्रष्टाचार को छोड़कर हमें पता है कि सरकार कैसे चलती है।
*मंत्री का बयान*

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि पंजाब की वित्तीय स्थिति बहुत दयनीय है। आप कैबिनेट अनुभवहीन है। इनका कोई राजनीतिक कैरियर नहीं है। सरकार चलाना एक जिम्मेदारी का काम होता है, जबकि पंजाब कैबिनेट में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने विधानसभा ही नहीं देखी है।

मोबाइल रिपेयर, ऑटो चलाने वाले लोग सदन में आ गए हैं, लेकिन प्रशासन एक अलग चीज है। सरकार चलाना कोई आसान काम नहीं है कि कोई चला देगा, यह एक बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सरकार को रिमोट से कंट्रोल कर रहा है।

*हमें पता है सरकार कैसे चलती*

बिजली मंत्री के इस बयान के बाद पंजाब के आप एमएलए मनविंदर सिंह गियासपुरा ने कहा कि मंत्री का कहना ठीक है कि हमनें कभी विधानसभा नहीं देखी। हमारे 12 एमएलए डॉक्टर हैं, 14 एडवोकेट हैं और 16 इंजीनियर हैं। भ्रष्टाचार को छोड़कर हमें पता है कि सरकार कैसे चलती है।

Controversial words of Power Minister Ranjit Chautala: Mobile repair and auto drivers arrived in Punjab Vis; AAP's answer - this will teach you a lesson
*आप का जवाब*

यह घमंड जनता से दूर कर देगा

दिल्ली के आप एमएलए नरेश बालयान ने कहा कि कोई बात नहीं मंत्री जी, यही घमंड है तो इंतजार कीजिए। मैं भी हरियाणा से ही हूं। क्या पता कोई मोबाइल रिपेयर वाला, ऑटो वाला या किसान ही आपको सबक सिखा दे। यह राजनीति को जो आपने बपौती समझ रखा है न, यह घमंड जल्द ही जनता, देश से आपको दूर कर देगा।
Controversial words of Power Minister Ranjit Chautala: Mobile repair and auto drivers arrived in Punjab Vis; AAP's answer - this will teach you a lesson
एमएलए बालयान का जवाब

No comments:

Post a Comment