पानीपत थर्मल पावर स्टेशन में फॉल्ट:यूनिट नंबर 8 में आई दिक्कत 26 घंटे में हुई ठीक, प्रदेश में 250 मेगावाट बिजली उत्पादन रहा बंद
पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिला में स्थित थर्मल पावर स्टेशन की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर आठ रविवार शाम को 7:21 बजे जरनेटर अर्थिंग फाल्ट के कारण ट्रिप हो गई। इससे प्रदेश में 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन अचानक बंद हो गया। अचानक यूनिट आठ बंद होने से बिजली की किल्लत और अधिक बढ़ गई।
सोमवार रात 9:45 बजे थर्मल यूनिट में फाल्ट ठीक कर दोबारा से लाइट अप कर दिया गया। इससे बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। वहीं राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ (हिसार) की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर-1 को भी रात 8:47 बजे लाइट अप कर दिया गया। इससे भी बिजली उत्पादन शुरू हो गया है।
*20 दिन पहले भी हुई थी ट्यूब लीकेज* |
पानीपत थर्मल की यूनिट आठ को नवंबर में चलाया गया था। 20 दिन पहले ट्यूब लीकेज के कारण भी यह यूनिट ट्रिप हो गई थी। उस समय फॉल्ट ठीक कर अगले ही दिन चला दिया गया था। बिजली की बढ़ती मांग के कारण तीन साल से बंद पानीपत थर्मल की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छह को भी चलाया जा रहा है।
इसे अपनी पूरी क्षमता से कम लोड पर चलाया जा रहा है। यूनिट से लगभग 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। तीन दिन पहले एफडी फैन ट्रिप होने के कारण यूनिट छह ट्रिप हो गई थी। इसे फॉल्ट ठीक करके दोबारा चला दिया गया। थर्मल की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर सात को छह मार्च को जलाया गया। यह यूनिट 32 दिन से लगातार अपने पूरे लोड पर चल रही है।
*पानीपत थर्मल की तीनों यूनिट चल रहीं* |
पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा ने बताया कि पानीपत थर्मल पावर प्लांट की तीनों यूनिट चल रही हैं। रविवार रात यूनिट आठ में अचानक जनरेटर अर्थिंग फॉल्ट आ गया। फॉल्ट ठीक करके इसे भी चला दिया गया है।
No comments:
Post a Comment