Breaking

Saturday, April 23, 2022

अनिल विज का AAP पर तंज : पंजाब में नौसखियों की सरकार, निकल चुकी जनता को दिखाए रंग-बिरंगे गुब्बारों की हवा

अनिल विज का AAP पर तंज : पंजाब में नौसखियों की सरकार, निकल चुकी जनता को दिखाए रंग-बिरंगे गुब्बारों की हवा

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता को रंग-बिरंगे गुब्बारे दिखाए थे, मगर अब इन गुब्बारों की हवा निकली हुई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार द्वारा कर्ज न चुकाने वाले पंजाब के किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के सवाल पर विज ने कहा कि मैने तो पहले ही कहा था कि पंजाब की सरकार कहती कुछ और करती कुछ है, चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लोगों को रंग-बिरंगे गुब्बारे दिखाए थे, लेकिन अब इन गुब्बारों की हवा निकली हुई है। परंपराओं से हटकर अपना राग अलापना चाहती पंजाब सरकार पंजाब सरकार द्वारा गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब में नौसखियों की सरकार है जो परंपराओं से हटकर अपना राग अलापना चाहते हैं और केवल अपनी बात कहना चाहते हैं, इस सरकार के बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है। तस्कारों की हो रही है प्राॅपर्टी टर्मिनेट गृह मंत्री ने कहा तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश हरियाणा पुलिस को दिए गए हैं। तस्करों पर पूरी तरह से पैनी निगाह रखी जा रही है और जो-जो काबू आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि हमने पहले भी 10 तस्कारों की 19 प्रापर्टी टर्मिनेट की हैं और 38 पर और कार्रवाई जारी है। विज ने कहा कि अगर तस्कारों पर कार्रवाई हो रही है तो यह मानना चाहिए कि हरियाणा पुलिस सक्षम और सतर्क है। उन्होंने कहा कि तस्कारों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जा रहा है।

No comments:

Post a Comment