Breaking

Friday, April 15, 2022

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

रोहतक : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अघोषित कट का सिलसिला हो गया। बिजली निगम के रिकार्ड में तीन बार कट लगे, लेकिन लोगों ने शिकायत करके अघोषित कट की पोल खोली। सुबह से शाम तक अलग-अलग जगहों से 422 शिकायतें करके बिजली सप्लाई रोकने की बात कही और सप्लाई जल्द देने पर जोर दिया है। जवाब में निगम के कर्मचारी केवल आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं दे पाए। घंटों के कट के बाद लाइट आई। इसके अलावा अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लाइट नहीं आई। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी रही।
शहर में सुबह से शाम तक अलग-अलग समय के दौरान 6 फाल्ट आए। जिससे अलग-अलग समय में सैनिक विहार, बड़ा बाजार, डीएलएफ कॉलोनी, आदर्श नगर, देवपुरी, डेयरी मोहल्ला, सेक्टर 14, सुखपुरा चौक, गोहाना स्टैंड, गुरुनानक पुरा, प्रेम नगर, लाड़ौत रोड, सोनीपत बस स्टैंड, सुपवा चौक, हिसार रोड, की कॉलोनियों में दिन में कई बार लाइट गायब रही। लाइट गायब होने का समय आधे घंटे से एक घंटे तक रहा। दिनभर में 422 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें लाइट नहीं मिलने की शिकायत की गई। इस पर निगम के कर्मचारियों ने जल्दी लाइट आने की तसल्ली दी।
*रिकार्ड में इतनी तो असलियत में कितनी होगी कटौती*

बिजली निगम के रिकार्ड में सुबह 8 बजे से 8:20 बजे तक कट लगा।

 इसके बाद 12 बजे से 12:46 बजे तक कट लगा। फिर 1:38 बजे से 02:08 बजे तक कट लगा।

सुबह से शाम तक ऐसे बढ़ती रही बिजली की खपत

सुबह आठ बजे तक 320 मेगावाट
सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक 350 मेगावाट

दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक 400 मेगावाट

शाम चार बजे से शाम आठ बजे तक 500 मेगावाट

सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई

शहर में लोड बढ़ने से कुछ दिक्कतें होने पर भी तत्परता से काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खेतों की तरफ जाने वाली लाइनों की सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई है। गांवों के आबादी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई की जा रही है। - अशोक यादव, एससी, बिजली निगम रोहतक

No comments:

Post a Comment