युवा मित्र मंडल द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण कल
अमरजीत ढांडा, कृष्ण मिड्ढा, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : युवा मित्र मंडल जीन्द द्वारा 9 अप्रैल को रोहतक रोड पर मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल जागरण में ज्योति प्रचंड विधायक अमरजीत ढांडा करेंगे। मार्ल्यापण का कार्यक्रम विधायक कृष्ण मिड्ढा द्वारा किया जाऐगा। इसके साथ साथ जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, सोनीपत के समाजसेवी मोहन दहिया, पूर्व नगर पार्षद हरिन्द्र काला सैनी इत्यादि अतिथिगण के रूप में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि प्रमुख समाज सेवी सरोज सैनी एवं राजेन्द्र सैनी जागरण के मुख्य यजमान होंगे। जागरण में हरियाणा के साथ साथ दिल्ली और जयपुर से जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जयपुर से निशा गोविंद शर्मा, दिल्ली से टिवंकल शर्मा इत्यादि कलाकार माता की सुन्दर सुन्दर भेंटे गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लेगे। जागरण में माता का अलौकिक श्रृंगार, पंच मेवा प्रसाद, फूलों की होली, इत्र वर्षा के कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। पवन सिंगला ने बताया कि पिछले 20 साल से उनकी संस्था मां भगवती का जागरण आयोजित करती आ रही है। इस बार यह 21वां जागरण है।
No comments:
Post a Comment