Breaking

Saturday, April 2, 2022

कुरुक्षेत्र में 310 फीट ऊंचे बीएसएनएल टावर पर चढ़ा व्यक्ति, ये थी वजह

कुरुक्षेत्र में 310 फीट ऊंचे बीएसएनएल टावर पर चढ़ा व्यक्ति, ये थी वजह 

Man climbed 310 feet high BSNL tower in Kurukshetra, this was the reason
बीएसएनल एक्सचेंज के 310 फीट ऊंचे टावर
कुरुक्षेत्र : शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे कैथल का रहने वाला व्यक्ति राकेश धीमान सेक्टर 13 में स्थित बीएसएनल एक्सचेंज के 310 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड व बचाव दल को बुलाया। व्यक्ति के टावर पर चढ़ने पर बीएसएनएल एक्सचेंज में टावर के समीप भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद राकेश टावर से नीचे उतरा। बताया जाता है कि राकेश ब्रह्मसरोवर पर गाइड का काम करता है और वह ब्रह्मसरोवर पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कुरुक्षेत्र के 48 कोस में स्थित मंदिरों भ्रमण करवाता है। राकेश की किसी बात को लेकर एक अन्य गाइड के साथ कहासुनी हो गई।
Man climbed 310 feet high BSNL tower in Kurukshetra, this was the reason
राकेश टावर से नीचे उतरा
युवक का कहना है कि उसे यहां पर कुछ लोग काम करने से रोक रहे हैं। उससे कहा जा रहा है कि वह कैथल का है और वहीं पर जाकर गाइड का काम करे।  राकेश ने इसकी एक शिकायत पुलिस को भी दी है। शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर राकेश शुक्रवार दोपहर टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस ने राकेश को आश्वासन दिया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर राकेश टॉवर से नीचे उतरा। टावर से नीचे उतरने पर पुलिस ने राकेश को जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाया। इस टावर पर चढ़ा था व्यक्ति।

No comments:

Post a Comment