कुरुक्षेत्र में 310 फीट ऊंचे बीएसएनएल टावर पर चढ़ा व्यक्ति, ये थी वजह
|
बीएसएनल एक्सचेंज के 310 फीट ऊंचे टावर |
कुरुक्षेत्र : शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे कैथल का रहने वाला व्यक्ति राकेश धीमान सेक्टर 13 में स्थित बीएसएनल एक्सचेंज के 310 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड व बचाव दल को बुलाया। व्यक्ति के टावर पर चढ़ने पर बीएसएनएल एक्सचेंज में टावर के समीप भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद राकेश टावर से नीचे उतरा। बताया जाता है कि राकेश ब्रह्मसरोवर पर गाइड का काम करता है और वह ब्रह्मसरोवर पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कुरुक्षेत्र के 48 कोस में स्थित मंदिरों भ्रमण करवाता है। राकेश की किसी बात को लेकर एक अन्य गाइड के साथ कहासुनी हो गई।
|
राकेश टावर से नीचे उतरा |
युवक का कहना है कि उसे यहां पर कुछ लोग काम करने से रोक रहे हैं। उससे कहा जा रहा है कि वह कैथल का है और वहीं पर जाकर गाइड का काम करे। राकेश ने इसकी एक शिकायत पुलिस को भी दी है। शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर राकेश शुक्रवार दोपहर टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस ने राकेश को आश्वासन दिया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर राकेश टॉवर से नीचे उतरा। टावर से नीचे उतरने पर पुलिस ने राकेश को जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाया। इस टावर पर चढ़ा था व्यक्ति।
No comments:
Post a Comment